My First Love/YMPH-Daily-Writing-Challenge

01/12/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “My First Love” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 01/12/2024 is “My First Love”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Daily Writing Challenge Managed by Dr.Shruti

My First Love

मेरा पहला प्यार मेरी मां,
जिसने मुझे जन्म दिया।

मेरा पहला प्यार मेरा अस्तित्व,
जिसने मुझे मुझ से मिलवाया।

मेरा पहला प्यार,मेरा नाम
जिसके बिना में थी अधूरी।

Jeetal shah ✍️
Jeetalshah77

First love is the feeling that defines love in your heart. As a child, it’s the love you receive from your parents; as a teen, it’s the excitement of a crush; as an adult, it’s the depth of a lover; and in old age, it’s the partner by your side.

It’s the first feeling that makes your heart skip a beat—the feeling that you’d do anything for the person you love. It’s a burst of energy, an eruption of emotions that can take over your senses. The way you center your world around the presence of a single individual, the joy in simply being with them.

This first love lays the foundation for all other relationships in your life. It serves as a measure for everything you’ve experienced or will experience in the future. It’s the first love that stays with you, and it’s the one you’ll remember in your last breath.

Besty Reuben

मेरा पहला प्यार

दिल की गलियों में बस गई थी एक तस्वीर
नज़रें चाहें बंद हों पर दिखे वही तस्वीर
ख्वाबों के शहर में था वो पहला कदम
जिसे याद कर के आज भी खिल उठे ये मन

चुपके-चुपके उसकी मुस्कान चुरा ली
आँखों में उसकी अपनी दुनिया बसा ली
बेवजह धड़कनें तेज़ हो जाया करती थीं
उसके नाम से ही सुबह-शाम सजाया करती थीं

पहला प्यार… वो मासूम सा एहसास
जैसे बंजर ज़मीं पर पहली बार हो घास
ना कोई मतलब ना कोई स्वार्थ
सिर्फ़ दिल से दिल की हो जाती बात

आज भी यादों में उसका चेहरा चमकता है
और मन उसी पल में लौटने को तड़पता है
कहते हैं पहला प्यार भुलाना मुश्किल है
क्योंकि वही तो दिल का सबसे सच्चा सिलसिला है

Sristi Singh Solanki
Insta I’d: aalsa_rajawat

सावन का था महीना और हो रही थी बरसात
कुछ यूं हुई उनसे मेरी पहली मुलाकात

महीना था सावन का और हो रही थी बरसात
एक छाते के बहाने हमारी हो गई थी पहली मुलाकात,

पहली नजर में हो गई थी मोहबत उनसे
बिना पलके झपकते बस देखता ही रह गया था उसे,

देखते ही देखते उनके भी बदल गए थे जज़्बात
ना ही हम कुछ कह रहते नाही हो बस
आंखों ही आंखों में हो रही थी बात,

उनकी खूबसूरती को देख कर मेरी धड़कने बढ़ती जा रही थी,
ओ मुस्कुराकर अपने पलके झुकाई और शर्मा के चल गई,
फिर भी हमारी नजरे बस उसको ही तक रही थी,

रात भर उसकी याद मुझे सता रही थी,
दिल की बात लफ्जों में बया कैसे करे
ये सोचते सोचते रात भर नींद नहीं आ रही थी,

ओ रात भी ऐसी रात थी जो कट नहीं रही थी
बेसब्री से कर रहा था कल का इंतजार,
और उसकी याद हे जो सोने नहीं दे रही थी,

हर पल लगता था कि कैसे करूं उनसे अपने प्यार का इज़हार,
कैसे कहूं उनको की देखते ही होगया था आपसे प्यार,

रात बीत गई और दिन निकल गया
उनसे मिलने का इंतज़ार खत्म हो गया,

जिसकी यादों ने पूरी रात बिताई
अगले दिन ओ हमारे क्लास मे आ गई

फिर से हो गई हमारी मुलाकात
और पहली बार उन्होंने मिलाया मुझसे दोस्ती का हाथ,

बातचीत करते करते हमारी दोस्ती भी बढ़ रही थी,
और उनको देखते देखते हमारी मोहब्बत बढ़ रही थी,

उनकी खूबसूरत आवाज सुनके लगता था कि बहुत पुरानी पहचान है,
उनसे हर बार मिलने के बाद लगता था कि हम पहले से ही एक दूसरे को जानते है,

शायद उनको भी हमसे मोहब्बत थी,
और उसको भी हमारी तरह कहने में डर रही थी,
बस हमारी आँखें ही एक दूसरे को बहुत कुछ बया कर रही थी,
ऐसे लगता था कि ये एक दूसरे को पहले से ही खोज रही थी,
और इसी तरह हमारी ओ दूसरी मुलाकात थी,

अगले दिन ओ क्लास में नहीं आई
मेरी आंखे बस उसे देख ने का इंतजार करती रही,

बहुत इंतजार करने पर उसके सहेली से पूछा तो उन्हें ने कहा कि कल उसका एक्सीडेंट हो गया और दुनिया को अलविदा कह कर चली गई,
ये ख़बर जानकर मेरे जिस्म से रूह बाहर निकल आई,

वो एहसास आज मेरे दिल भी जिंदा है,
उसकी तस्वीर आज भी मेरे दिल में दबी है,
मेरे यही राज़ ए मोहब्बत जो पूरी दुनिया से छुपा के रखा है,
उनसे वापस मुलाकात का इजहार मेरा आज भी अधूरा है,

प्यार का पहला ख़त लिखने में वक्त तो लगता है,नए परिंदो को उड़ने में वक्त तो लगता है,
यार हमे कुछ ज्यादा ही वक्त लग गया यार,
बहुत दर्द होता है जब ये दिल टूटता है।
– Akshay Khandagale

Comments are closed.