gd520e11fdcd7858e84bc60789b3e1963e6ea2e33b14bc77db755a62c172b8743c16a6a817441b81374b11fe83729d2bb98c3d765d2aa34f97cf8d0a769279093_1280-1822449.jpg

Noise/YMPH-Daily-Writing-Challenge

28/07/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “ Noise” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 28/07/2024 is “ Noise”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Noise

शोर
==========
शोर और शोर दोनो में फर्क है , एक शोर से लोग परिचित और परेशान है और एक शोर ऐसा है जिससे हर व्यक्ति अनजान है,
बाहर के शोर से हर व्यक्ति परेशान है ,अपने भीतर के शोर से हर शक्श अनजान है,
कुछ तो बात है भीतर के शोर में न उम्र देखे न व्यक्ति लिबास ये शोर ही अंदर से लोगो को खा जाती है ,

जब चाहे तब बिन बताए आ जाती है,
बाहर के शोर से कान बहरे हो तो जिंदगी जिया जा सकता है ,
लेकिन ये अंदर के शोर से कैसे कोई खुद को बचा सकता है,

ये DJ or horn तो शोर का बहाना है लोग खुद में इतने परेशान है की उन्हे सुकून की तलास में कही एकांत जगह जाना है,

हां सच है ये शोर इंसान को समशान बना देता है,
जीते जागते लोगो को खामोशी के घेरे में ला देता है,
खामोशी और शोर दोनो में अंतर बहुत है लेकिन रिश्ता गहरा है
दोनो एक दूसरे के साथ न सही लेकिन एक दूसरे की विशेषता बताते है,
ये कहां लोगो की तरह शोर मचा के अपने रिश्ते जताते हैं
शोर से बचना है तो खुद में खुद को खो जाने दो, किसी और से दूर रहना है सोचना बंद करो और खुद को अपना हो जाने दो ।।

Miss Chandrika
@the_writer_1207
Chhatisgarh

लूट ली महफ़िल खामोशी से उसने
हम खामखां शोर मचाते रहे।

Faseeh मूसानगरी
Insta 🆔:- Faseeh7220

~Noises

A storm in my mind, emotions collide
Doubts and fears, a constant tide
Memories echo, a bittersweet pain
Longing for peace, but it remains

Tears fall like rain, as I face the hurt
Emotions rage on, an anxious heart
I yearn for calm, a stillness deep
But the noises linger, a soul that weeps

— Ananya Mishra

Coming from inside,
no matter wherever I hide.
Day and night I suffocate,
To find a genuine gate
To escape from this noise,
The ruthless voice.
Rakhi

दर्द की कोई आवाज़ नहीं होती हैं,
भीतर तक यह महसूस होती हैं,
बिन आवाज़ के यह तकलीफ़ देती हैं,
शोर दिलों दिमाग में यह मचा देती हैं,
फ़िर भी बेजुबान बनी यह सब देखती रहती हैं।
Preeti.A.R
Insta I’d simplepenningbypreetiar

सिर्फ दिखावट ही मुझे,दिखती चारों ओर।
अर्थ मौन के खो गए,बाहर थोथा शोर।

शोर–शराबों में घिरा,मन का सारा चैन।
बोझिल आंखें खोजतीं,प्रीत भरी एक रैन।

नेह,प्रेम,विश्वास की,टूट रही है डोर।
बाहर गहरी चुप्पियां,लेकिन भीतर शोर।

ज़िंदा बचपन को करें,खूब मचाएं शोर।
घने तमस को चीर कर, लाएं मीठी भोर।

महानगर की भीड़ का दिखता,ओर न छोर।
सुबह से लेकर शाम तक,शोर ..शोर बस शोर.!

© डॉ शशि जोशी ’शशी ’

एक शोर है मुझमें जो ख़ामोश बहुत है
आँखों में छुपी ख्वाहिशें बहुत हैं
दिल में बसे अरमान बहुत हैं
जिंदगी से मिलने की उम्मीद बहुत है
राहों में बिखरे अफसाने बहुत हैं
एक शोर है मुझमें जो खामोश बहुत है…

Sakshi Singh
jas_baat_e_dil

शोर
====
अंतर्मन में शोर बहुत है
चीत्कार करती, दहाड़ती,
उमड़ती- घुमड़ती,
खुद से ही लड़ती
अश्रुवों से भींग जाती
हर कश्मश को खुद में दफ़न कर जाती
किंतु बस अंतर्मन में…

मुखमंडल बिलकुल शांत
सागर सी
हर भाव को बस अंतस में समेट
वो बस चलती जाती
निज कामो में व्यस्त
सरिता सी निरंतर बहती जाती….

Saritta Garii
Insta I’d  – sariita_writes017

“शोर”

ख़ामोश चेहरे छिपा लेते है,
फरामोश खालीपन का शोर।

टूटे हुए ख़्वाब भुला देते है,
अपने हौसलों का सुना दौर।

अधुरी नींदे सुला लेती है,
सपनों से मिले अनमोल छोर।

हंसी-खुशी मिटा देती है,
दुःख-दर्द में लिपटे हरएक ओर।

भुला हर एक ग़म कहता है,
“सिद्धार्थ” और मचा आनंद का शोर।।

-Siddharth Somani

Noise

In the corner of my hear
Inside my brain
there is a noise ,shouting all time
That noise creates distrubance
As the noise weaves various thoughts
That roams in our mind continuously
Few people speaking will create more noise than a large being silent
Don’t let others oppress your inner noise to come out
Loud music can turn into noise
Traffic jam and their horns are noise
Noise can be anywhere in any form whether inside you
or outside in your surroundings .

Anushka Pandey

सफ़लता का शोर

अवसर का इंतज़ार न करें
बल्कि ख़ुद में ही वह अवसर तलाशें,
कोई नहीं आएगा आसमां से …….
ख़ुद ही फ़लक को ज़मीं पर उतारना होगा,
किसी फ़रिश्ते के इंतज़ार में न रहना
कि किस्मत ख़ुद बाखुद बदल जायेगी,
लगन और मेहनत सच्ची हो तो
सफ़लता का शोर पुरज़ोर से बजेगा……!!

प्रज्ञा जोलहे

Comments are closed.