05/11/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Festival Galore”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
The theme of the competition for 05/11/2023 is “Festival Galore“. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.
त्यौहारों का लगा अंबार
देखो देखो आया नवंबर
शरद पूनम के चाँद से शुरू
तीज त्यौहारों का हुआ आगमन
लाया अपने साथ नवंबर
चंदा की शीतल चांदनी दिलो में भरती उल्लास
जगमग दीपोत्सव वाली उजली अमावस्या में लक्ष्मी का वास
भाई-बहन का प्रेम का भाई दूज तो पति-पत्नी का करवा चौथ लाया जैसे मधुमास
मंशा व्रत से शिव हो प्रसन्न छठ पूजा से सूर्यदेव
ग्वालबाल संग मनाये गोपाष्टमी
तुलसी संग बिराजे शालिग्राम
नारी निखारे अपना रूप
बांधे तोरण घर आंगन में
कहीं अल्पना कहीं रंगोली बनाती घर घर में
मीठा मधुर ये नवंबर है जितना उतना ही सर्द भी
कार्तिक माह कहे हम इसे
गुरु नानक जी की मनाई इसमें जयंती
पूरा महीना हर्ष उमंग से भरा
उल्लासित है हर प्राणी
तभी तो है ये स्वीट नवंबर
देखो देखो आया फिर से नवंबर
नेहा “रानू”
त्यौहारों का महीना
देखो खुशियों का महीना आया
झोली भर कर त्यौहार है लाया
आसमान में चाँद को देखने की है आस
औरतों ने किया करवाचौथ का उपवास
पटाखे की दुकान में लंबी कतार है
लोगों में दिवाली का उल्लास है
हमारी अयोध्या भी तो जगमगाएगी
इस बार छठ कुछ खास हो जाएगी
सूर्य देव को प्रणाम कर हिंदुत्व निभाना है
प्रसाद रूपी ठेकुआ भी तो खाना है
परिवार में प्यार और सम्मान बढ़ाएंगे
अबकी बार भैया दूज इस तरह मनाएंगे
शालिग्राम संग होगा तुलसी विवाह
बच्चों में बाल दिवस का उत्साह
सम्मान करे गुरु नानक जी का
मंगलमय हो नवंबर का महीना सबका ll
Neha Mondal
रहेगी चांदनी,चाँद की
आस में,आ गया वो माह
जब सब होंगे पास में।
धन भी बरसेगा,दीपक
भी जलेंगे,
मतदान करने सब मिलकर
चलेंगे।
पुडी पकवान बनेगें,
सजेंगे घर द्वार,सबसे
खास होता है,दीपावली
का त्यौहार।
होगी आतिशबाजी,
गूंजेगा अम्बर,ठंडक
भी आ गयी,है माह
नवम्बर।
Sweeti jain
We say festivals bring light and joy…
What is light?
A bright ray stinging someone’s eyes?
Or a flame shining some dark corner?
What is joy?
A happy moment of surpassing the weaker one?
Or being a smile for some pure soul?
If our festival brings darkness and sorrow to someone’s life…
Than its better to stay locked down in the walls…
Dr. Priyanka Bhagat
सालभर किया इंतजार है
गांव जाना इस बार है
खेत की वो सौंधी हवा बुलाती बार बार है
ये माह ही मन में भर लाती उल्लास है
किसी को मायके से बुलावे का इंतजार है
किसी को दादी नानी के कहानियों से प्यार है
दो कमरे में बंद पक्षी हो रहा आजाद है
ये त्योंहारों का महीना कहा आता बार बार है
टक लगाए वो देखती रास्ते बार बार है
न जाने इन आंखों में कितना इंतजार है
त्योहारों का महीना खुशियां लाया आपार है
करवा चौथ,दीवाली, भाईदूज, गोवर्धन और छठ पूजा न जाने कितने रिश्तों को लाया एक साथ है
हर त्योहार का अपना अंदाज है सबका सार प्यार है
Rani Rana
November festivals galore
November starts with a series of festivals
It starts with Karwa Chauth
And ends with Kartik Poornima
The whole month is full of festivals
At karwa Chauth, we fast for the long life of our husbands and worship for the well being of our husbands.
At dhanteras, we bring Lakshmi to our home
Then at Diwali, we light our houses with lights, diyas, and new hopes
After Diwali, we prepare Govardhan pooja
And the next day celebrate bhai dooj with our brother
Where we enjoy and have masti
And after that, the biggest festival arrives
We call it as Mahaparv
Our favourite Chhath puja
Which lasts for three days
Where we worship the setting sun and the rising sun
Which is performed for the well-being of our kids
Then we celebrate the sacrifice of our tej bahadur
After that, we celebrate the birth anniversary of the guru Nanak Ji by remembering him by his work
At last, we have Kartik Purnima
Which is considered to be the auspicious day for a new beginning
The series of festivals ends
And we bid goodbye to November.
Anushka Pandey
Comments are closed.