02/06/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “ख्वाबों की ताबीर”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।
First
Sakshi Tomar
कल रात तेरी हिज्र का एक ख्वाब देखा था
ख़ुदा बख्शें , मेरे इस ख्वाब को ताबीर न आए …!!
जिसके लिए तारे फलक से टूट जाते है
ऐ काश! उन फरियादों में तासीर न आए ..!!
जो दो दिलों को धर्म की दहलीज में हो बाँटती
मोहब्बत की हथेली में वो लकीर न आए..!!
हमदर्दी जताने के सिवा कुछ कर न पाऊं मै
चौखट पर कभी ऐसा कोई फकीर ने आए ….!!
अबकी बार मुझसे रूबरू होकर गले लगना
कहीं फिर से ख़तों के रास्ते तस्वीर न आए ..!!
जो शतरंज पर दिल की जफ़ा का दाँव चल जाये
बिसात-ए-जिंदगी में ऐसा कोई वज़ीर न आये…!!
समन्दर को मेरा करदे , मगर प्यासा तुझे रख कर
खुदा बख्शे , मेरे हिस्से में वो तकदीर न आए…!!
खुदा बख्शे, मेरे इस ख़्वाब को ताबीर न आये …!!
Insta id : sakshitomar_17
Second
Julekha Yasmin Ali
ख्वाबों की ताबीर:-
यह जिंदगी गुजारनी
इतनी आसान नहीं होती है जनाब
पहले अपने ख्वाबों की
ताबीर को जान लीजिए
यह ख्वाब आपको कुछ सिखाना चाहती है
पहले जरा आप उसे तो सीख लीजिए
होंगी कई काम राह ए जिंदगी में
मगर जो मंजिल है
पहले उसे तो पहचान लीजिए
होंगे पूरे जिंदगी में हर मुकाम पहले खुदको तो जान लीजिए
होंगे कई कई मुश्किल
मंजिल ए सफर में
मगर आप कभी हार मत मानिए
होगी ख्वाबों की ताबीर
एक ना एक दिन
बस यह विश्वास मत एतोड़िए
Third
Smriti Mishra
ख्वाबो की ताबीर
समाज की ये ज़नजीर टूट जाए
तेरे – मेरे बीच की दूरी मिट जाए
कुछ ऐसा असर हो मेरी दुआओं का
कि मेरे ख्वाबों को,
ख्वाबो की ताबीर मिल जाए
आसान नहीं इस जहाँ में
एक-दूजे से प्यार करना
दूरी हो फिर भी प्यार बरकरार रखना
लाखो सितम सहने पड़ते हैं
अपने ख्वाबों की ताबीर के लिए
ए ख़ुदा अपनी रहमत अब तो
हमपे ज़ाहिर कर दे
मुझे मेरे इश्क़ में ही
माहिर कर दे…….
Instagram- Smriti_mishra26
Comments are closed.