11/05/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “Salute to Corona Warriors”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।
First
Anjali Soni
🙏🙏🙏
है कोटि-कोटि प्रणाम जिन्होंने
अपना जीवन निछावर कर दिया,
जन सेवा करते करते उन्होंने
अपनी खुशी का बलिदान कर दिया ,
इस संकट की घड़ी में जब
कोरोना ने कोहराम मचाया है,
पुलिसकर्मियों,डॉक्टरों,नर्सों,विशेषज्ञों ने
भरपूर साथ निभाया है,
जन-जन को स्वस्थ करने का
बीड़ा सर पर उठाया है,
हैं ये भारत माँ के अमर लाल
इन्हें श्रद्धा पूर्ण प्रणाम, है ये भारत के लिए मिसाल ।
अपने सुखों को त्याग,निस्वार्थ भाव से
बस देश को मुसीबतों से बचाया है।
है सलाम उन देशवासियों को
जिन्हें अपनी कोई परवाह नहीं,
दे रहे सहारा,बेसहारा लोगों को
खुद के बचाव की राह नहीं,
कईयों ने खुद को शहीद कर दिया
खुद को भारत सेवा में समर्पित कर दिया,
नाज़ है देश को उन वीरों पर
जिन्होंने अपना खून देश पर कुर्बान कर दिया,
उन वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि
उनके कार्य को है शत् शत् नमन,
ऐसे योद्धा ही बचा रहे हैं आज
हर घर का,परिवार का उजड़ा चमन।…
🙏🙏🙏
@nandini_9569
Second
Mrudul Shukla
कोरोना योद्धा को समर्पित
न मंदिर में बसा है राम, न मस्जिद में बसा रहीम,
लग गये है ताले सभी जगह, निकल पडे है सारे ।
सफेद लिबास मे पृथ्वी पर,घुम रहे है ये फरिश्ते सारे,
गली गली चौराहे पर हॉस्पिटल में,दर्शन दे रहे है सारे ।
ईश्वर कहो या अल्हा वह बन गये है आज हमारे,
आसमान के तारे, बिखर गये है धरती पर ये सारे ।
न जुकते है, न झुकने देंगे, जान की बाजी लगा कर,
महामारी के इस युद्ध में,मौत का सामना कर रहे सारे ।
“मृदुल मन” से, चलो करे हम सब प्रार्थना प्रभु से,
कृष्ण की तरह सारथी बनकर, बसा रहे तु जिसमें ।
त्रेतायुग में जिताया था महाभारत,मार के कौरव सारे,
कलयुग में ये युद्ध जीता दे,टीका से मार दे विषाणु सारे ।
writer: मृदुल शुक्ल (मृदुल मन)
Instagram: mrudul_shukla
Comments are closed.