03/08/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “ Shadow” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
The theme of the competition for 03/08/2024 is “ Shadow”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.
Shadow
परछाई
___💓
हर दम हर कदम जो साथ निभाए ऐसी परछाई बन जाऊं,
तू उदास रहे तो आंसू भी अपनी बहाऊँ,
तेरे लिए ही हुआ है मैरा जन्म इस बात का कैसे यकीन तुझे दिलाऊं,
तू मुस्कुराए तो मैं मुस्कुराऊं
तू रोए तो तेरा हर गम तुझसे चुराऊं,
हां मैं तेरी ऐसी परछाई बन जाऊं,
तेरी कामयाबी के लिए मिन्नते करू तुझे कामयाब देख मैं मिठाईयां बटवाऊं,
तेरे हर सुख दुख को मैं अपना बनाऊं तेरे लिए मैं कुछ भी कर जाऊं ,
हां मैं तेरी ऐसी परछाईं बन जाऊं,
तू मांगे एक खुशी तो तुझपे हजार खुशियां लुटाऊं तेरे खातिर मैं अपने गम को भी भुलाऊं,
तेरे लिए मैं खुद को भूल जाऊं ,
हां मैं तेरी ऐसी परछाई बन जाऊं
तू चाहे तो तेरी हो जाऊं तू न चाहे तो तेरी परछाई बन जाऊं,
तू मिले हंस के तो मैं तुझे गले लगाऊं,
तू कहे तो मैं तुझमें डूब जाऊं
हां मैं तेरी ऐसी परछाई बन जाऊं।।
Miss Chandrika
Chhatisgarh
Shadow: My Buddy, My Best Friend
Oh shadow,
You are so tall and grand,
You evade my grasp,
across this land.
I try to catch you, but you flee,
A fleeting silhouette, wild and
Free.
Sometimes small, sometimes
Tiny too,
you vanish , o shadow what
To do?
Your dark reflection, like coal,
Does shine,
Storming my heart, with playful
Design.
For me you are a chum, a
Friendly guide,
In your mischief I joyfully
reside.
O shadow, are u playing hide and
Seek?
Dancing with me, in a secret
Creek?
Your mischief delight, your
Mystery too,
A constant companion,
Forever true!
Written by : Shrutira
परछाईं
मेरे हर इक मोड़ पर साथ चलती है मेरी “परछाईं ”
इतना दिया है साथ उसने कि भूल बैठा हूं मैं तन्हाई ।
Faseeh मूसानगरी
Insta 🆔 :- faseeh7220
Shadow
Shadow is the light of one’s true identity.
Shadow shows one’s behaviour and character
Some people say,I am the shadow of my mother
means same as my mother
Shadow is good also and bad also
When it’s bad,no one wants to see it
And runs far from it
Anushka Pandey
तुम्हारी परछाई के सहारे जी रही हूं,
तुमसे जुदा होकर भी तुम्हारी यादों में रह रही हूं।
हर पल हर घड़ी बस तुम्हें ही सोच रही हूं,
तेरे इश्क में खुद को हर दिन खो रही हूं।
Sakshi Singh
jas_baat_e_dil
परछाईं
मां की ममता बन जाती है बच्चे की परछाईं,
उसकी सारी चेतना बच्चें को सुरक्षित करने में है लग जाती।
भूल जाती है मां स्वयं को, रहता है ध्यान बच्चे पर केंद्रित,
सचमुच ईश्वर का रूप है मां, होती है वह ऐसी ही संस्कारित।
स्वरचित -उर्मिला वर्मा
Insta id urmilaverma11
परछाई….❤️
एक परछाई जो मेरे साथ हर जगह चलते रहती है
मेरे लिए लाखो परेशानियां सह कर भी उफ्फ तक ना कहती है
वो मेरी मां है जो साए की तरह मेरे आगे पीछे रहती है
लाखो परेशानियों में भी उफ्फ तक ना कहती है
रात रात भर मेरे आने तक जागती है
खाना गरम करना और खिलाने को मेरे पीछे भागती है
वो मेरी नही मैं उसकी परछाई हु
जिसके कारण आज मैं इस संसार में आई हू
वो साया जो हमेशा मेरे साथ रहे उसके होने के लिए मैं मन्नत मांगा करती हु
मां है वो मेरी जिसकी परछाई के रूप में मैं आज भी दुनिया में जानी जाती हु
एक सवाल रहता है दिल में सब कुछ करने के बाद भी वो एहसान क्यू नही जताती है
मां है वो तेरी 9 महीने तुझे दुनिया से ज्यादा जानती है
मां से बड़ा होता ही कौन है
मां के बिना तो सारा सृष्टि मौन है
मेरी परेशानियों में भी मेरा हाथ थामे रहती है
वो मेरी मां है जो परछाई की तरह मेरा हाथ थामे रहती है
Shital Mishra
Comments are closed.