Woman Sitting On Chair

Silence/YMPH-Daily-Writing-Challenge

09/12/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “Silence” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 09/12/2024 is “Silence”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Daily Writing Challenge Managed by Dr.Shruti

Silence

तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम
मेरे हर सपनों को सजाकर के रखना,
क्युकी मेरी असल जिंदगी की कहानी हो तुम।
– Akshay Khandagale

खामोशियों में राज गहरे होते हैं
कहना चाहे बहुत कुछ
जुबां से खामोश
पर दिल में शोर होते है…

समझते कहाँ लोग खामोशियॉ
मजाक बना दिया करते है
कुछ कर सकते नही
बस मजाक बना दिया करते है…

बाते करते करते जो खामोश हो जाते
यादो के सिलसिले ऐसे चले आते
जो रात दिन वक्त न गुजारते
आज वह पल नजाने चुपी में खो जाते..

चुपी कॉटों की तरह चुभ जाती
जो बाते करते थकते नही,
वह पल में बदल क्यों जाते
यह समझ क्यों नहीं आती…
©® Malwinder kaur
Mmmmalwinder ✍️

ख़ामोशी
बड़े सयाने हो तुम
आँखों ही आँखों में सब – कुछ जता जाते हो
इशारों ही इशारों में अपना बना जाते हो
तुम मेरे हो हमको ये बता जाते हो
जो काम तेरे लब ना कर पाते
वो सब – कुछ तुम ख़ामोशी से कह जाते हो

हर कला में माहिर तुम
तुझको साथ निभाना आता है
तेरा शर्माना भी हमको बड़ा भाता है
तेरी हर अदा से वाक़िफ़ हम
तुमको ख़ामोशी में गुम होना आता है

जिस अंदाज़ से आते तुम
वो हम पर बिजलियाँ गिराता है
तेरी एक हँसी से सारा दर्द हट जाता है
चाहे हो लाख तूफ़ान मन में मेरे
तेरी ख़ामोशी के आगोश में समा जाता है

पता नहीं क्या चीज़ हो तुम
तेरा नशा मुझ पर छा जाता है
हजारों कोशिश की नफ़रत की तुझसे
उससे तो और भी तुझसे जुड़ जाता हूँ
अब तो मैं भी तेरी ख़ामोशी में तुझसे
अपना दिल लगा बैठा हूँ

Mukesh Tihal

The colour of silence

Her whispered words dissolved into silence,
Leaving only echoes in my ears.

Her eyes beautiful and tear-filled,
Drew closer, bridging the distance.

What’s wrong? I asked,
Her smile, a fragile disguise.

Fear trembled through her frame,
“Are flowers lost in the waves?” she asked.

Beautiful, they lay beside her off-white grave,
A fleeting beauty, a moment’s peace.

Together we laughed at life’s absurdities,
And found solace in silence’s thousand hues.

__Siddhi tripathi

Comments are closed.

Scroll to Top