01/08/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Suicide”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
Featuring Best Content From Challenge Group
न जाने क्यों आत्म हत्या करने वालों के प्रति कोई करुणा मैं दिखा नहीं पाया।
ऐसा भी नहीं है की ज़िंदगी मुझे उस मोड़ तक लेकर नही गई…लेकिन खुदा के नवाजे इस खूबशुरात से तोहफ़े को, कभी टुकड़ा नहीं पाया।
जानता हूं की कुछ बेहद मुश्किल पलों में ज़िंदगी जीना नामुमकिन सा लगता है…
फिर भी कभी खुद को कैसे मिटा सकता हूं मैं ??
लटकने, कूदने या खुद को ख़ाक करने से पहले , एक बार बस एक बार उन्हें तुम याद कर लेना।
की किस तरह वो बाप जो तुम्हें कांधे पे लेकर, इतरता हुआ गलियों में घुमा करता था।
वही तेरी अर्थी को कैसे कंधा दे पाएगा?यकीनन फिर मुस्कुरा कर मुसीबतों को गले लगा पाओगे तुम।
असफलता , मुसीबत या मेहबूब… ये सब आनी जानी हैं ।
-Suman Kumar
सब से प्यारी तो ये 4 दिनों की जिंदगानी है!!
ये जिंदगानी है!!
Suicide : the pain that never fades.
-Bharti
You are alive in me…
Missing you is all I can do now…
Your memories are the only place where I can see you, meet you…
Your memories are as precious to me as you had been… I used to cherish you, now I cherish your memories.
What I am unable to comprehend is your reason for taking that step even after years of you have left..
Comments are closed.