Dew Drops on a Blade of Grass in Moody Lighting

Time/YMPH-Daily-Writing-Challenge

01/08/2025 की प्रतियोगिता का विषय है “वक्त” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 01/08/2025 is “Time”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Daily Writing Challenge Managed by Dr.Shruti

वक्त/Time

“वक्त वक्त की बात है आज सभी का साथ है,
बुरा वक्त जब आया तो अपने भी करते घात है।
गर फिर भी कोई डटा रहे उसकी अलग ही बात है,
बस उसका सहारा बन जाना जो खड़ा रहा दिन रात है।
राहें भी आसान लगे गर कोई तुम्हारे साथ है,
महसूस हमेशा होता गोया कृष्णा पकड़े हाथ है।”
” साथ ”
डॉ मंजू तिवारी

Time
It is truly said that time waits for none
Time is that wheel for cycle,which runs without any stoppage
If you will not work according to the time
Then,it can destroy you
It is very expensive
No one can buy it
Time is punctual as the Sun
flows like the water in the speed
We all wait for our time
So,be punctual and be on time
If you want to fulfill your dreams.

Anushka Pandey

वक्त
*****
वक्त रहते वक्त को थोड़ा वक्त दे दो ।
संवारने को अपनी किस्मत अपने मेहनत और हौसलों को हक दे दो।
वक्त का क्या है ये तो यूंही गुजर जायेगा।
अपनी कामयाबी के लिए वक्त को थोड़ी और मोहलत दे दो।

@© साधना कुमारी
Insta ID: Sadhana5455

 

Comments are closed.

Scroll to Top