30/07/2025 की प्रतियोगिता का विषय है “भरोसा” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
The theme of the competition for 30/07/2025 is “Trust”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.
Daily Writing Challenge Managed by Dr.Shruti
Trust/भरोसा
भरोसा बहुत मुश्किल से कमाया जाता है
आसानी से कोई किसी पर भरोसा नहीं करता है
कोई आप पर विश्वास करता है उसी विश्वास के
फलस्वरूप वह कई बातें आपसे साझा करता है
बदले में हमें भी उसकी बात पर खरे उतरना चाहिए
पर होता क्या है कई दफा उस इंसान का भरोसा
टूट जाता है जिस पर वह बेहद विश्वास करता है
भरोसा वह है जो एक बार टूट जाए फिर वह कभी जुड़ता नहीं चाहे जितने भी जतन कर लो रिश्तों में
कड़वाहट आ ही जाती है रिश्ते टूटने के यही कारण है
जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा करो वही भरोसा
तोड़ रहा है व्यक्ति स्वार्थवश भरोसा तोड़ रहा है
रिश्तों की अहमियत नहीं रख रहा है अपनी जमीर
का सौदा कर रहा है देखा जाए तो दुनियां का
काफी हाल बिगड़ चुका है एक दूसरे के विश्वास का कत्ल आम करना , विश्वाश में लेकर पति कभी पत्नी की हत्या कर रहा है तो कहीं पत्नी अपनी पति की हत्या करवा रही है कहीं दोस्त दुश्मन बन रहा है तो कहीं आपस में भाई बहन ही अपने रिश्तों का गला घोंट रहे है जिस माता पिता ने बड़े नाजों से अपने बच्चों की परवरिश की वह भी स्वार्थ में अंधे होकर अपने मां बाप को दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर रहे हैं, दुनियां भरोसे पर ही टिकी है कब तक टिकी रहेगी आज के समय का यह एक प्रश्नचिन्ह
लगा रही है….
कीर्ति
“एक तू ही भरोसा एक तू ही सहारा,
तेरे सिवा ना कोई ओर हमारा।
राहें कठिन हो या कांटों का हारा,
अपना तो साथी तू कान्हा है यारा।
जब भी गिरूं में तूने संभाला,
मेरा सारथी तू है दुनिया से न्यारा।
ये शिव की है कृपा जो तुझसे मिलाया,
मेरे सारे अच्छे कर्मों का जैसे प्रताप सारा।”
“मेरा सारथी”
डॉ मंजू तिवारी
लखनऊ
Trust
Trust is not merely a word
But the finest emotion
When breaks hurt the hearts of people
We trust people very easily
Trust takes a lot of effort to develop
But breaks also very easily
Once trust is lost
It never builds again.
Trust is an emotion
A belief
Trust is love
Trust is motivation
Anushka Pandey
A little child was adamant not to go to school on her first day. She cried and begged, came up with strange excuses and stories and coaxed her parents so that they drop the idea of sending her to school.
Finally parents and the little child settled for a deal where the mother would stay in the school premises till the school gets over. Now the child was relaxed and proceeded to her class happily.
Soon after the parents also left the school. The girl saw all this through the huge glass windows.
Alas! The deal failed and the trust was broken. The little heart was shattered to pieces beyond repair.
This, she did not expect from her revered mother – her mother was the picture of perfection for her.
It was lie, deceit, fraud for her. Small incident it was but definitely noteworthy.
After the school was over, there were mounds of complaints, tears and allegations. Nothing consoled, nothing worked!
The little one has grown up but even to this day she throws sarcastic shots at her mom.
Trust is a delicate concept. It is cooked slowly with the right ingredients of action and behavior a person. It is built gradually but shattered instantly, no excuses no arguments.
Iram
भरोसा नींव है,हर एक अनमोल रिश्ते की।
मुश्किल है इसे जितना,इस दुनिया में मतलब की।।
यह कलयुग है यहां भरोसा भी,नापतोलकर करना पड़ता है अपने और पराए का भेद,कहां पता चलता है।।
हर कोई एक से ज्यादा,किरदार निभाया करते हैं।
भरोसे से की गई बातें,हर किसी को बताया करते हैं।।
यह दौर था,जब राम के भरोसे,वानरों ने पुल बनाया था।
कान्हा पर विश्वास कर,बृजवासियों ने गोवर्धन उठाया था।।
अब गैर क्या अपने भी,आघात किया करते हैं।
भौतिक चमक दमक के खातिर,रिश्ते ठुकराया करते हैं।।
धोखा इस युग में जैसे, फ़ितरत बन गई है।
भरोसे का अर्थ जैसे,सीमित रह गई है।।
इस जहां में कोई तो, भरोसे का अर्थ समझता होगा।
क्योंकि कहते है,उम्मीद पे दुनिया कायम होगा।।
आशा है भरोसा भी,भरोसे से कर पाए सब।
किसी का यकीन इस दुनिया में,थोड़ा भी ना डगमगाते अब।।
संजना प्रिया 🙏
झारखण्ड।
हे इंसां ! कुछ तो बता,
भरोसे की कीमत है कहां,
सबने अगर धोखा ही खाया,
तो भरोसे की नींव है कहां ?
राहों पर दग़ा ही पाया
तो ऐतबार किसपर जताया ।
यक़ीनन,
विश्वास को किसी ने तोड़ा होगा
पलभर में नाता छोड़ा होगा।
लोभ ने रास्ता मोड़ा होगा,
स्वार्थ में इंसान अंधा होगा ।
दिल में कसक-सी होगी
पर, फिर भी,
अज्ञान में बंधा होगा ।
कपट की ठानी होगी,
मुख़ालिफ़ जज़्बातों के फंदे से
“भरोसा” कहीं टंगा होगा।
— सोना
Comments are closed.