“Waiting For You/तुम्हारा इंतज़ार”– YMPH DAILY CHALLENGE

30/05/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “Waiting For You/तुम्हारा इंतज़ार”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

First

Lichano Yanthan

Waiting for you

My faith is shaking,For my heart is broken ,I’ve fallen apart:
Say something, I’m longing desperately for your guidance:
They say it’s foolishness But I see a glimpse of freedom and courage:
The consuming fire of truth,Is bursting out from within:
Silence roars out louder ,As words demoor to speak;
Born of spirit in a form of flesh ,Living in contradiction:
Lots somewhere in the mids ,Way far I’ve come seeking your face:
Waiting for you to guide me home guide me through the dark;
For I can’t do it on my own , seeking for your wisdom and knowledge ;
it doesn’t matter if They called it pride I called it faith .

Instagram I’d -yanthanlichano

Sakshi Tomar

तुम्हारा इंतेज़ार 😍।।

दिल के कोने में कही ऐतबार बाकी है
अभी एक आस जिंदा है , तुम्हारा इंतेज़ार बाकी है …

अधूरा रह गया था जो कभी मजबूरियों की छांव में
जाड़े की दोपहरी में , करना वो इकरार बाकी है …

जाहिर जमाने को करे मेरा जुनूनी इश्क़ जो
मोहब्बत के मोहल्ले में देना, वो इश्तियार बाकी है …

हर शाम तेरी आहटें सुनते गुजरती है
हर रात में तेरी यादों का करार बाकी है ….

अभी तो इश्क़ में करना खुद को जाँनिसार बाकी है
अभी एक आस जिंदा है , तुम्हारा इंतेज़ार बाकी है …!!

Insta id ; sakshitomar_17

Second

Chenthura Parameshwari B.

Waiting For You

It only takes a spark,
To get a fire glowing,
And every dark cold heart,
Can find a way to loving,
The one outstretched hand,
Pulls you back to home,
Walking along when all else fades,
Nothing else is ever the same,
For many come and many go,
But I will be waiting for you.

Instagram handle: silent_ cascades

Shabeena Khatoon

” तुम्हारा इंतज़ार “

हां! अब तुम्हारा इंतज़ार नहीं हैं…
तुम्हारी चाहत का इख्तियार नहीं हैं ।
ख्यालों में तुम्हारा ख्याल नहीं हैं,
दिल को भी तुमपर ऐतबार नहीं हैं ।।

हां! अब तुम्हारा इंतज़ार नहीं हैं…
सवाल तो हैं, लेकिन जवाब नहीं हैं ।
दर्द हैं, लेकिन दर्द में आवाज़ नहीं हैं,
लम्हों की याद हैं, लेकिन यादों में फ़रियाद नहीं हैं ।।

हां! अब तुम्हारा इंतज़ार नहीं हैं…
तुम्हारे जाने का कोई मलाल नहीं हैं ।।

Instagram I’d:- @heaven_writes_2020

Third

Tanisha Awaghade

Waiting For You
.
.
.
I’ll be waiting for you,
When the sun shines
& even the thunder Strom

I’ll be loving you,
When you love me to the moon and back
& even when you curse me

I’ll be holding on to you,
When you walk straight in the light
& even when you stumble in the dark

I’ll be waiting for you, for I’ve been praying for you !

  • Instagram ID :- @amour_128

Anjali Soni

तुम्हारा इंतज़ार

मेरे दिल पे छा गया,तेरे इश्क का ख़ुमार
हर पल,हर घड़ी करे बस तुम्हारा इंतज़ार,
इन हवाओं में,महकी फ़िजाओं में
इक नमी-सी है छुअन तुम्हारी,
तेरे प्यार के ही नगमे हूँ गाती
तेरी हो गई मैं सारी की सारी,
बेख्याली का आलम तुझे साथ लेकर आए
मेरे होठों की हँसी बन,तुम मुझमें मुस्कुराए,
मैं मगन हो गई तुझमें,चाहूँ तुझे बार-बार
हमेशा रहने लगा दिल को, बस तुम्हारा इंतजार ।…

@nandini_9569

Special Write-up

Navneet Singh Chandrawanshi

तुम्हारा इंतिज़ार उस पल भी था ,
हमारे प्रेम से पहले जो कल भी था ।

तुम्हारा इंतिज़ार उस शाम भी था ,
जब तुमसे जुड़ने वाला मेरा नाम भी था ।

तुम्हारा इंतिज़ार उस वक्त भी था ,
जब तुम्हारे हमारे बीज कोई सख्त भी था ।

तुम्हारा इंतिज़ार अब भी है ,
तुम्हारा इंतिज़ार तब भी है ,

खत्म हो जाएंगी तमाम महफिलें ,
बचेगा तो सिर्फ तुम्हारा इंतिज़ार ।

Comments are closed.

Scroll to Top
Scroll to Top