Winner Of शब्द मेला (Shabd Mela)

20/04/2021 से 20/05/2021 की मासिक प्रतियोगिता “शब्द मेला” में 100 लेखक -लेखिकाओं ने भाग लिया था जिसकी विजेता है सविता सवासिया । भाग लिए सभी प्रतिभागियों का सादर आभार उनके उज्ज्वल भविष्य की हम कामना करते हैं।

हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

Savita Sawasia

लेखक की रचना

कल्पना में सत्य
और
सत्य में कल्पना
कुछ ऐसी ही होती है
एक लेखक की रचना…..

करता है बेइंतहां मोहब्बत वो लफ़्ज़ों से,
सुकून मिलता है उसे अपने लिखे नग़मों से,
बन जाता है वो खुद ही हमदर्द अपना,
कुछ ऐसी ही होती है एक लेखक की रचना…..

होता है जुदा औरों से उसका मिजाज़,
एक -एक अल्फ़ाज़ में छुपे होते हैं कई राज़,
हर शब्द की करता है गहराई से विवेचना,
कुछ ऐसी ही होती है एक लेखक की रचना…..

एक ख़ुमार सा होता है उस पर लेखन का,
करता है ऐतबार सिर्फ़ अपनी लेखनी का,
सीख जाता है अच्छे से लफ़्ज़ों के रंग में रंगना,
कुछ ऐसी ही होती है एक लेखक की रचना…..

खो कर तसव्वुर में किसी के एहसास वो लिख देता है,
और ये ज़माना उन एहसासों को ग़ज़ल तक कह देता है,
ता-उम्र करता है वो शब्दों की आराधना,
कुछ ऐसी ही होती है एक लेखक की रचना….

Comments are closed.