YMPH DAILY CHALLENGE WINNER – भारतीय किसान – INDIAN FARMER

Young Minds Publishing House ( YMPH ) लेखको के कौशल को निपुण करने के लिए हम अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में रोज किसी न किसी विषय पर लेखकों को शीर्षक देते है । लेखक अपने लिखे हुए कविता, कहानी को हमारे वेबसाइट पर पब्लिश करवा सकते है ।

21 नवंबर 2020 के विषय

English : INDIAN FARMER
Hindi : भारतीय किसान


के विजेताओं की कृतियां नीचे दी हुई है । अगर आपको पसंद आता है तो उन्हें इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें। आप नीचे कमेंट भी कर सकते है ।

विजेताओं की कृतियां

Winning Entry No.1



भारत की अर्थव्यवस्था का मूल स्तंभ कृषि है ।उसके ऊपर ही देश की आर्थिक स्थिति टिकी होती है ।इसलिये भारत को कृषि प्रधान देश कहते है ।

सिर्फ हमारा देश ही नहीं ओर कितने देश है जिनकी आर्थिक व्यवस्था किसान के कंधे पर है । कभी किसान की जगह पर रह कर सिर्फ सोचना की क्या क्या करना पड़ता है , सोचने में ही थक जायेंगे । पर वो तो पूरा देश को एक अनोखे तरीके से मददरूप होते थकते नहीं है

फसल का दाम कम आया तो क्या खेती करना छोड़ देते हैं ? नही, दाम कुछ भी आये वो हर साल अपना पूरा सहयोग देते है। विज्ञान इतना आगे जा चुका है कि थोडी बहोत राहत मिल जाती है उन किसानों को जिनकी परिस्थिति ओर किसानों से अच्छी होती है । उनको मेहनत थोड़ी कम करनी पड़ती है।

बोल ने को तो अच्छा लगता है कि हमारा देश कृषी प्रधान देश है । कभी सोच भी लिया करो उन किसान के बारे में जो पूरा साल काम करता है । वो एक ऐसी जरूरत है हमारे जीवन की वो कोई और पुरी नही कर सकता ।

हमारे देश की सरकार भी करती बहोत है किसान के लिए ,पर तब करती है जब फसलों खेत में खडी हो । इसकी वजह से हमारे देश का किसान भी भूखे पेट सोता है । देश की तरक्की के लिए कृषि क्षेत्र में बदलाव लाना चाहिए ,सारे क्षेत्र को एक जैसा ही हिस्सा ओर सन्मान मिलना चाहिए ।

-Drashti Bhadja

Winning Entry No. 2



Did we ever try to find a better solution for Indian farmer the problems that they are suffering nowadays?
Did we ever try to understand their feelings and emotion?
The answer is “No”. We never try to understand them.

Now you all will ask me, that how can I blame others or judge others. Maybe they are many people who are understanding their feelings and emotion.

If they can understand, why you can’t? My question is this.

Why we are explaining about others or depend on others?

If people could understand the pain of the Indian farmer, then many foods should not be wasted daily.

People are very expert to blame others. If they find something wrong in their work they start shouting at them or behaving badly.

But when the time comes to say thank you to them, for their great work that time no one say. Why? By telling thank you to them you will became small. That’s why.



We all are sitting here safely and healthy for them only. During the storm we are in the house but they are in field. We tried to save ourself but they tried to save their field.



Thank you

ANKITA DHAR

Insta id:- brenda_los_

Comments are closed.