YMPH DAILY CHALLENGE WINNER – लत – ADDICTION

Young Minds Publishing House ( YMPH ) लेखको के कौशल को निपुण करने के लिए हम अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में रोज किसी न किसी विषय पर लेखकों को शीर्षक देते है । लेखक अपने लिखे हुए कविता, कहानी को हमारे वेबसाइट पर पब्लिश करवा सकते है ।

23 नवंबर 2020 के विषय

English : ADDICTION
Hindi : लत


के विजेताओं की कृतियां नीचे दी हुई है । अगर आपको पसंद आता है तो उन्हें इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें। आप नीचे कमेंट भी कर सकते है ।

विजेताओं की कृतियां

WINNING ENTRY NO 1



कुछ शब्दों में आदत को ही लत का नाम दे दिया जाता है मगर ये लत एक जुनून है जो इंसान को अंधा कर देती है आदत का छूटना मुमकिन है लेकिन लत का छूटना बहुत मुश्किल है यूं काग़ज़ पे कलम से लिखना ये भी लत हो सकती है, जिसे लोग लेखक या शायर कहते हैं, किसी शख्स से इश्क़ को भी लोग लत का नाम देते हैं, मेरी नज़र में लत एक बहुत खूबसूरत बला है जिससे इंसान सारी ज़िंदगी छूट नहीं सकता… फोन से लत छुड़वा सकता है कोई?, जी नहीं बिल्कुल नहीं किसी ना किसी तरह से फोन आपके पास होगा ही… किसी के आसपास होने की लत से वाकिफ़ हो आप? जैसे आपको लगेगा कि सब बहुत सुन्दर है सब कितना अच्छा है…. जी इसी को इश्क़ कहा जाता है आजकल, लत बुरी होती है मगर अच्छी तब होती है जब इससे आपका और आपके आसपास के लोगों का नुकसान ना हो याद रखियेगा लत हमेशा बुरी नहीं होती 😊😊
Sayed pervez ali

@sayed writes

WINNING ENTRY NO 2



लत होना भी अच्छा है..

लत होना भी अच्छा है..
बस शर्त है वो अच्छा हो,
शराब पीना बुरा तो नहीं है लेकिन
ज्यादा पीना बहोत हानिकारक है,
इक लड़की के लिए खुदको रूलाना
गलत नहीं है लेकिन
उस लड़की के लिए माँ बाप को
रूलाना घोर पाप है,
इंसान की जिंदगी है तो गलत
चीजों का सेवन तो करेगा ही..
पर उस चीज़ के पीछे पूरा दिन बीता देना,
काम पर न जाना, लोगों से पैसे मांगना,
ये तो जिंदगी का अपमान है,
कुछ लोग पैसे के पीछे इतनें पागल होते हैं
कि कुछ नहीं पहचानतें,
पैसा बेशक बहोत जरूरी है पर
पैसे के लिए रिश्ते तक को
भुला देना बड़ा अन्याय है,
शोख!! शोख भी बड़ा अजीब चीज़ है
इंसान की जिंदगी में,
ये भी एक लत ही है, किसी में शोख का
इतना पागलपन रहता है कि
किसी भी हद से गुजर जाते हैं
बस अपने शोख को पूरा करने के लिए,
शोख पूरा करना मना नहीं है पर
अपने शोख के लिए किसी की
जिंदगी से खेल जाना..
अंदाजा नहीं लगाया जा सकता
कितना बड़ा गुनाह है,


-𝘿𝙞𝙡𝙞𝙥 𝙍𝙤𝙮
@𝙈𝙧 𝙍𝙤y

WINNING ENTRY NO 3



लत हमारा समय ,पैसा ओर जीवन सब कुछ नष्ट कर देती है। ऐसा हम तब कह सकते है जब बुरी आदत की लत हो जाती है।लोग बुरी आदतों का परिणाम जानते हुए भी उसे छोड़ नही सकते।

ज्यादातर लोगो को बुरी आदतों की ही लत होती है। वो आदते उनके जीवन का एक अहम हिस्सा बन जाती है। उसको छोड़ने का प्रयत्न करने के बाद भी हम छोड़ नही सकते ।

ऐसे बहोत कम लोग होते हैं जिनको खुद की लत लग जाती है , अपने सपने को लेकर भी एक लत लग जाती है। अच्छी आदत है तो फिर उसके पीछे भागना चाहिए । वो हमारे जीवन को नया रूप दे सकती है।

लत सिर्फ खुद को ही नही चोट पहुचाती, साथ में मन को भी हानि पहुचाती है ।जिन चीजों से आदत हो गई है फिर उसको धीरे धीरे करके छोड़ना भी चाहिये। जो चीज हमे नुकसान पहुंचा सकती है तो क्यों हम उनके पीछे भागे ,उससे दूर रहने की कोशिश करते रहना चाहिए।

-Drashti Bhadja

Comments are closed.