YMPH – DAILY CHALLENGE WINNER – वो पल – THAT MOMENT

Young Minds Publishing House ( YMPH ) लेखको के कौशल को निपुण करने के लिए हम अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में रोज किसी न किसी विषय पर लेखकों को शीर्षक देते है । लेखक अपने लिखे हुए कविता, कहानी को हमारे वेबसाइट पर पब्लिश करवा सकते है ।

19 नवंबर 2020 के विषय

English :That Moment
Hindi : वो पल


के विजेताओं की कृतियां नीचे दी हुई है । अगर आपको पसंद आता है तो उन्हें इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें। आप नीचे कमेंट भी कर सकते है ।

विजेताओं की कृतियां

1st Winning Entry – Hindi – वो पल


क्या दिन थे वो भी
स्कूल की छुट्टी होने से पहले
वो घर जाने की खुशी
एक-एक दिन गिनते रहना
दिन का कटने से ना कटना
अंततः वह दिन आ जाना
वो पापा का आ जाना बुलाने
पापा को देख इतनी खुशी मिलना जैसे खजाना का मिलना
एक क्षण भी रुकने का मन ना करना
पापा संग सवार हो चलना
रास्ते भर पापा से बात करते
आना
वो रास्ते भर पापा की मीठी मीठी बातें सुनना
दुनिया की बातें को समझाना काश वो दिन लौट आए,
एक बार पापा संग बाइक से घूम आओ !!


छठ पूजा में खूब मन लगाकर पूजा करना
वो सुबह उठ मिष्ठान बनाना
वो पापा का आकर मां को तंग करना
थोड़ा सा मदद कर पापा का चले जाना
वो बाप-बेटी का मिलकर मां का मजाक उड़ाना
काश वो दिन आ जाए
काश हम फिर मिलकर पूजा करते


वह पहली बार पापा के सामने सूट बनाना
वह दिन छठ का सांझ घाट का होना
मुझे देख पापा का खुश होना इतना
जितना उनका पूजा करके होना आ जाइए ना बाबा
फिर वही सूट पहनूंगी
आ जाइए ना पापा!!
.
शिवांगी सिंह
Insta- Sherni0503

1st Winning Entry – English – THAT MOMENT



The First Meet

I still do remember the day, it was on the third Sunday. The weather was freezing and cold, when he looked well-dressed and bold. Our eyes just wanted a chance, may be only for a glance. I was in his search everywhere, for the person I do the most care. All of a sudden, when I sighted his smile, Oh my gosh! I was taken to a land far a mile. Butterflies in tummy and heart beating unsual, as it was not something very casual. I really don’t know how to define in word, of the atmosphere romantic, yet weird. I wished to escape into somewhere, where he can adore me. In spite of all risks, where our relationship would be fix and our emotions would gather to mix. Standing at a distance not even five feets, but that time i couldn’t help my imagination of driving to marine to enjoy a glass of wine where i could call him mine. I am unaware that my dreams will be fulfilled when, doing measure the love isn’t a job I can, in order to explicit how much I love my man.That feeling was too difficult to overpower, for i want it to remain forever.

Srestha Tripathy
_srestha.tripathy_

Special Winning Entry



❣️❣️वो पल❣️❣️

याद आते हैं आज भी मुझे वो खूबसूरत पल,दोस्तों के साथ में मेरा गुजरा हुआ वो कल।अहसास नया,अंदाज नया लेकिन था अपनों-सा प्यार,जहाँ रविवार का दिन होता था बच्चों के लिए त्योहार ।आँख खुलने से सोने तक रहते थे सब साथ,सुख हो या दुख नहीं छोड़ते इक-दूजे का हाथ।पढ़ाई के संग मौज-मस्ती करते थे बेशुमार,जहाँ शिक्षक के डाँट में छिपा रहता था उनका प्यार।परिवार के जैसे वहाँ सबसे जुड़ जाती है प्रीत,लेकिन मिलना और बिछड़ना तो है वहाँ की रीत।क्या लिखूंँ ,क्या बयां करूँ उन सात सालों का प्यार,सबसे सुहाना ,हँसी वो पल अब बन गया है यादगार ।❣️❣️

written by -Neha Triapthi

Comments are closed.