06/01/2024 की प्रतियोगिता Open themeहै हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
The theme of the competition for 06/01/2024 is Open theme. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.
इश्क़ यूँ अधूरा रह गया,
मेरा इश्क़ तेरे लिए एक तरफा रह गया ।
तेरे इश्क़ में ऐसे हो गए,
ना किसी के हो पाए और ,
ना किसी को अपना पाए ।
हम तेरे इश्क़ में जीवन ऐसे ही बीता देंगे ,
तेरी यादों के सहारे आपना जीवन गुजार लेंगे ।
ये इश्क़ है एक तरफा मेरा ,
हक है इसपर सिर्फ मेरा ,
उम्मीद नहीं है तुमसे भी अब ,
करो इश्क़ हमसे दुबारा ।
इश्क़ है बेपनाह तुमसे ,
पर है ये एक तरफा ,
खुशकिस्मती होगी मेरी उस दिन ,
जिस दिन एक तरफा इश्क़ होगा दो तरफा ।
माँगेगे दुआ में तुझे ,
पर तुझसे तुझे नहीं माँगेगे,
इश्क़ है मेरा एक तरफा ,
इसलिए तुझसे कुछ नहीं कहेंगे ।
By Anjali Gupta
BILLOW’S EXPRESSION
What does the black mass of cloud say,
Does it roar with secret to allay.
Or it just rains to put the nature in array.
Sometimes it seems to be very doleful,
Hiding own sorrow being soulful.
But who knows it will evoke like a mournful.
I know it’s hiding something by concealing,
But why it didn’t try to be cozy with dealing.
Cause the process would have led to healing.
Everyone wants a heavy rain after all,
Which never happen making our emotions fall.
Who knows it will encounter a thunder to install,
Making us forced to have billow’s expression to recall.
Saswati Priyadarshini
Dreams of My Mother
My mother is a very simple lady and she doesn’t desire too much, but she doesn’t want to see their child unhappy and desperate. She always prays from God for their child’s success. She can do anything for their child’s happiness. The relationship between the mother and her children is unbreakable. My mother wants to be recognised by her children’s name her foremost dream that she can feel proud in listening it by the people.
Mother always stood in the children’s favour and support them.This is the only bond in life where there is no benefit behind and no giving and taking. The lady suffers a lot of pain during pregnancy and also never desire anything from anyone. She lives for her child in any condition.
I respect every mother in this world and salute them for their hard work.
Anushka Pandey
IN SEARCH FOR A TOPIC
Today’s task: choose a topic to write,
Yet, the decision proves a challenging fight.
Guided always, decisions made to please,
Today, it’s different, my own thoughts to release.
Seated, pen in hand, the blank page stares,
A journey to self, shedding others’ cares.
Not an easy feat to please, only me,
Turning pages, seeking what it could be.
Pages flipped, doubt began to mount,
Thoughts scattered, uncertainty’s fount.
The urge to surrender began to grow,
Yet, the pen moved, a silent flow.
Surprised, awaited, within my grasp,
The pen had danced, a creative clap.
Not one line but many, a revelation sweet,
Freedom found, in words complete.
Dr. SHUBHA MUKHERJEE
आज पता चला माँ तु मायके क्युँ जाती थी
प्यार तो बोहोत मिला तुझे ससुराल में पर
पर फिर भी तुझे तेरे माँ की याद क्युँ आती थी.!
मैं यहाँ बोहोत खुश हूँ तु चिंता ना कर माँ
बस कभी कभी तेरी याद आती बहोत है माँ.!
हा यहाँ सुबह थोड़ा जल्दी उठना पडता है
पर अब आदद सी हो गई है रोज की
क्योंकी ऑफिस निकलने से पहले सबका खाना और टिफिन जो बनाना पडता है माँ.!
खुश हूँ माँ मैं यहाँ तु चिंता ना कर
बस मैं कभी फोन या मॅसेज ना कर पाऊँ
तो बस समझ जाना काम बोहोत होगा
और मुझपर नाराज ना होना माँ.!
यहाँ सब बोहोत प्यारे है माँ
सब मुझे पसंद भी करते हैं बहोत
पर कभी कभी तेरे प्यार और दूलार की
कमी मेहसुस होती है माँ.!
रात को इनकी बाहों में दिनभर की
सारी थकान दूर तो हो जाती है माँ
पर तेरी गोद में सर रख कर जो सुकुन मिलता है ना
वो बोहोत याद आता है कभी कभी माँ.!
हा कभी कभी गलतियाँ हो जाती है यहाँ भी
थोडी बोहोत नाराजगी सह लेती हूँ सबकी
अब तेरी तरह हर कोई मुझे
सर पर चढ़ाकर थोडी ना रखेगा यहाँ माँ..!🥲🥹
पापा से कहना उनकी लाडली के
बड़े थाट चलते है यहाँ
उनकी तरह कोई मुझे नादान नाही समझता यहाँ
बडी समझदार, चालाख बहु मिली है हमें सबको बताके नवाजते है मुझे माँ.!
और तो और कभी जो तुटकर बिख़र जाऊँ तो अब खुद हि को खुद सिमटना भी सिख गई हूँ यहाँ मैं माँ.!
अब तुझसे क्याहि सब बाते कहने बैठ गई हूँ मैं माँ.!
तुभी कभी किसी की बहू थी
तुभी इसी दौर से कभी गुजरी थी
ये तो भुल गयी थी मैं माँ.!
और हाँ भाई से कहना अब तो बड़ा खुश होगा ना वो उसकी किसी चीज में कोई शेअरींग नही होती होगी अब.!
हा पता है अकेला पड़ गया होगा वहाँ वो
उसको मारपीट और झगड़ने के लिए मैं जो नही हूँ वहाँ.!
यहाँ तो ना कोई रुठता है ना हि
मनाने आता कोई.!
बाकी सब तो बहोत बढ़ियाँ है यहाँ,
मैं भी बोहोत खुश हूँ तु फिक्र ना कर माँ
बस इन यादों का कही और जीक्र ना कर माँ.!
@पूजाली_23

Comments are closed.