“Your Image/तुम्हारी छवि”– YMPH DAILY CHALLENGE

12/06/2021से 14/06/2020 की प्रतियोगिता का विषय है “Your Image/तुम्हारी छवि”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

First

Sweta Roy

छवि तुम्हारी
प्रीत पिया की ऐसी लागी
बन गई मैं प्रेम दीवानी
छवि तुम्हारी इन नयनों में बसा
मैं सुद्ध बुद्ध खो हो गई जग से
अंजानी

प्रीत का बंधन अनमोल है तेरा
जो मिश्री सा घुलता जाए
तेरे संग बस रहना चाहे यह
तेरे रंग में रंगना चाहे

ना कोई प्रेम सा मजहब है
ना ये जाति-धर्म को माने
ये तो दिल से बना है रिश्ता
जो बस तेरी छवि पहचाने।

Insta ID-roys17924

Kavitha Prabhakaran

Roots of my dreams
Dried up
And my wings been chopped
Why did I allow it be done?

Shouldn’t I have stood up
Watered, nurtured my dreams to grow
And let it fly in the unlimited Sky!!

Trying to make loved ones happy
Has cost me , my happiness
For the sacrifices I did on my own
Made them happy….
But where’s my happiness??

I believe….now its my time
My life…I need to live!!

Insta ID : @kaaa.weee

Second

Sumitra Nayak

छबि तुम्हारी है सबसे प्यारी ,
जिसको मेने आखों में है उतरी ।
जहाँ तक मेरी नजर है जाए ,
बस तू ही तू मेरी नजर मे आए ।

है मुरली मनोहर मेरे मोर मुकुट धारी ,
तेरी लीला जग में है न्यारी ।
है बंसी बजेया मेरे कुंज बिहारी ,
बांसुरी तेरी लागे है प्यारी ।

मनमोहक सी ये बाते तेरी ,
मै अपना तन मन है हारी ।
छबि तुम्हारी है सब से न्यारी ,
उसको मेने अपने हृदय मे है उतारी ।
Insta : sumitranayak86

Tanisha Awaghade

Imprinted
Your image is printed on my hand,
& your resemblance in my heart;

I’ve been trying to go far from you,
But your image is imprinted on me;

Thought to walk in the rain,
But your tears were carved in me;

Thought to come back to you,
But I lost you the time when I thought to go far from you;

I couldn’t come back to you !

  • Instagram ID :- @amour_128

Third

Savita Sawasia

छवि तुम्हारी

कम्पित हो जाते मेरे अधर
जब जब देखूँ छवि तुम्हारी

दग्ध हृदय की तुम अभिलाषा
चंचल मन की हो प्यास

सौरभ सुगंध सी महकती फिजायें
बादे-हवा भी करती इक़रार

जल तरंग सी उठ जाती है अंतस हर लेती सब संताप

मधुता लिए है देखो प्रेम की भाषा
कल्पनाओं का रूप कर देती है साकार…

Lichano Yanthan

My image

I carry the last name of my father;
As my identity with full authentic :
But boast not on his wealth;
I strive for my future with sweat:
For I know when the time come ,
For me to harvest I’ll be rejoicing .
I’ll write my stories with ocean’s ink
On the flowers of the valleys.
And narrative it to the stars of the knights.written with my own rhymes.

Instagram I’d; yanthanlichano

Special Write-up

The Unknown Girl

छवि तुम्हारी

आज तुम्हारी साड़ी पहन
पैरों में तुम्हारे पायल की झंकार भर
जब आईने के सामने गई
तो मानो छवि तुम्हारी ही नजर आई,

हर कदम पर तुम्हारी ही सरगम सुनाई देती
वो सारी का पल्लू हर पल
तुम्हारी आंचल की याद दिलाता,

जब पापा ने कहा प्रतिबिंब लग रही हूं मैं तुम्हारी
सच कहूं तो ऐसा लगा मुझे मां
जैसे तूने मुझे अपनी गोद में उठा लिया…!!

Insta- the_unknowngirl1408

Comments are closed.

Scroll to Top
Scroll to Top