04/12/2020 की प्रतियोगिता का विषय “एक खूबसूरत मोड़”/ “A beautiful twist” है। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है ।
अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।
YMPH DAILY CHALLENGE के आज के विजेताओं की कविता को पढ़िए ।
First | Navneet Singh Chandrawanshi |
Second | Gopal Krishna Deb |
Third | Zeenat |
Special Writeup | Anjali soni |
Special Writeup | Kill3rheartshreshth |
Navneet Singh Chandrawanshi Writeup – “एक खूबसूरत मोड़”
वो पल…
वो लम्हा.. वो रात
वो आस्माँ … और चांदनी,
जब तुमने हाँथ रखा अपना,
मेरे हाँथों में,
जब तुमने चिंगारी देकर,
ज्वाला सी जला दी,
जब तुमने एक अनोखा बीज बोकर ,
प्यार को उगा दिया,
जब वो झुकी आँखें,
लाज छोड़ कर उपर उठीं,
जब तुम्हारे स्पर्श ने,
गति बढ़ा दीं धड़कन की,
जब वो बोल निकले तुम्हारे मीठे,
गदगद करने वाले,
जब कांपा था में पहली बार ,
दो दिलों वाली वो रात,
सबसे खूबसूरत मोड़ थी जीवन की..!
Written by – Navneet Singh Chandrawanshi
Gopal Krishna Deb Writeup – “एक खूबसूरत मोड़”
वो मोड़
+++++
बस खाली रास्तों पर,
अनजान अकेले हम,
निकले थे अपनी,
उम्मीदों की सवारी पर!
तुम मिलोगे,
उतना घुलोगे,
पता नहीं था!
तुम को कभी,
इतना भी चाहूंगा;
पता नहीं था!
एक खूबसूरत मोड़,
वो था जहां तुम मिले थे!
बस इन यादों को,
टिटोल रहा हूं आज!
इस मोड़ पर।
Written by – गोपाल कृष्ण देव
Zeenat Writeup – “एक खूबसूरत मोड़”
ज़िन्दगी की राह में कुछ लोग चले आते हैं!
चलते चलते वो लम्हे ठहराते हैं,
कहते हैं मुसाफिर अकेले चलते हैं,
पर अब कहीं लोगों के साथ ही, हम ज़िन्दगी को चलाना चाहते हैं,
कब किस जगह,ना जाने ये अंजान अपने बन जाते हैं,
फिर कहीं सपनों में हम इन अंजनों के साथ ज़िन्दगी बिताते हैं,
दूर खड़े वो लोग,
दिल के सबसे करीब हो जाते हैं,
कहना हम भी चाहते हैं उन से बहुत कुछ, पर कह नहीं पाते हैं,
वक़्त की गुलामी में, सर उठाके आज वक़्त से थोड़ा वक़्त माँग लाते हैं,
जो भी बाते हैं दिल में आज उनसे कहके ही आते हैं,
चलते हैं अब उन लोगों की तरफ हम,
पर वो उतने ही दूर होते जाते हैं,
क्या हो रहा है ये हम भी कुछ समझ नहीं पाते हैं,
चलते चलते वो लोग एक खूबसूरत से मोड़ पे मुड़ जाते हैं,
ना मिलते हैं फिर और ना नज़र आते हैं
Written by – Zeenat
Anjali Soni Writeup – “एक खूबसूरत मोड़”
कैसे बयां करूं मैं जब उस तम रात्रि में,
एक भोर उजाला सा वह छाया था,
जिंदगी में तब गमों को दूर करके,
खुशी और जिंदगी बनकर वह आया था.
कैसे करूं मैं शुक्रिया खुदा का,
जिसने मेरी झोली खुशियों से भर दी,
देकर वह खूबसूरत मोड़ जिंदगी में ,
मेरी जिंदगी हसीन कर दी .
अब मेरे दिल में ना कोई गम ना कोई आस है,
मन है तृप्त अब जीवन में ना कोई प्यास है,
हमेशा रहे सलामत यह दास्तां मेरी तुम्हारी,
जिसमें भरी रूहानी रंगीली रास है.
Written by – Anjali Soni
Kill3rheartshreshth Writeup – A beautiful twist
One night
She came in his life ,walking through his path was looking the hope of life
Her face was like peace which stops him from dying
She hold his hands rub his fear
Start teaching a frighten soul how to live without fear
Her talks are like dragger ,drags him from the caste of pain
She hug him and remove all of his strain
She is the gift of his life
Rubing his tear and making him confident so he can stand and shine
She becomes the life of him ,
He was dead but now he is alive
Thank you god for giving him such a prize
Written by – Kill3rheartshreshth
Comments are closed.