काश तुम समझ पाती मेरे प्यार को मेरे इंतेजार को तुम्हारे लिए मेरी गीत मेरे सार को काश तुम समझ पाती तेरा यू किसी और से बातें करके मेरे रूठने वाले व्यवहार को बातों बातों में मेरे प्यार के इजहार को काश तुम समझ पाती दर्द में होते हुए भी यू तेरे सामने मुस्कुराना और तुझे हर पल हसाना काश तुम समझ पाती काश तुम समझ जाती की हर रात बस तेरी ही याद लाती है चाहूं ना चाहूं पर तेरी याद आ आ के बहुत सताती है काश तुम समझ पाती मेरी बात को मेरी जज़्बात को तेरे लिए तो जिया था तेरी याद में शराब भी पिया था काश तुम समझ पाती आज भी तेरा ही इंतेजार है और सिर्फ और सिर्फ तुझ से ही प्यार है काश तुम समझ पाती
Instagram-m_suryawanshi_sachin
Alina Parveen
” मेरा खुदा”
लफ्जों में बयां करना मुमकिन नहीं है आपको शायद यह लफ्ज़ भी कम पड़ जाए आपके लिए उसकी क्या तारीफ करना जिसकी तारीफ पूरा जहां करता हो ।जिसकी रोशनी से ही यह पूरा जहां रोशन है ,बेशक तू आला दर्जे वाला है तेरी एक हंसी पर यह पूरा जहां बारिश की उन मीठी बूंदों से भीग जाता है ,जिसे हर कोई चखना चाहता है।बेशक तू खूबसूरत से कहीं ज्यादा खूबसूरत है तेरे ही आफताब से तो सारा जहां रोशन है ,क्योंकि तू कोई और नहीं मेरा खुदा है। जिसको सिर्फ एक बार पुकारने से सब सही हो जाता है क्योंकि तू अकबर है तुझ से बड़ा कोई और नहीं ।क्योंकि तू हर गम और खुशी में मेरे साथ है तेरे नाम में भी हां है तेरी बुराई में भी अच्छाई, तू है इस को बताने की जरूरत नहीं सिर्फ यकीन करने की जरूरत है। हर पत्ता पत्ता हवाएं आग पानी सब तेरे करिश्मो से वाकिफ है। तुझे पाने के लिए कोई मैदान फतेह करना जरूरी नहीं बस तुझको दिल में बसाना जरूरी और यकीन करना ही काफी है। तू खुद एक नरम पाक दिलवाला हर गलती को माफ करने वाला, 70 मां से ज्यादा प्यार करने वाला क्योंकि तू कोई और नहीं मेरा खुदा है।
Mashallah, subahanallah…… 💓😍💓…….keep it up….. 💓
Bhut hi accha likha h ap dono ne❣️❣️
When it is so cute🐥, then how beautiful will be beautiful 💕Mashallah Kharth is the very best written to write the same letter❤️.