“Memories/ यादें…”

05/07/2021 से 07/07/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “Memories/ यादें…”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

First

Memories

A spectacular ladder stretching into the skies,
With rungs made of liquorice and sweet fruit pies,
Come along,step up and climb with alacrity,
Following in the footprints left behind by Time,
As up and up you go, soon you shall perceive,
All that was created has given complacency,
For those are the ripe fruits of epiphanies,
Strengthened by the existence of imagination,
And meticulously framed on mantle piece,
The treasure trove of irreplaceable Memories.

Name: Chenthura Parameshwari B.
Instagram Handle: silent_cascades

यादें हर लम्हा प्यार की सुनहरी-सी है डोर
यादों की ही छवि महकी है चहुँ ओर,
कभी तन्हाई का आलम बयां करती है ये यादें
कभी उस हसीं चेहरे के दीदार की करती हैं फरियादें,
ये यादें फुर्सत में बिताए पलों को गुनगुनाती हैं
तो कभी आंखों से करा देती हैं बरसातें,
वो यादें,जो हमारा प्यार दर्शाती हैं
कहे अनकहे लम्हों को लफ्जों से सजाती हैं,
ना हो तू सामने,ये यादें तेरा अक्स जगाएँ,क्योंकि
हमारे दरमियां अटूट रिश्ते की गवाह बन बैठी हैं ये यादें …

@nandini_9569
Anjali Soni

Second

Memories…

Like water in ice..
Like pebbles in rice…
The memories are the honey, hiding in the hive..

These are the part of one’s life…
Unforgettable that can’t describe..

Some moments, some love and some hate..
Kept in the cage of a person’s fate..
The memories are key but these are grate…

Some in smiles and some in tears..
These memories are our best friend that aways present with us..

Zeenat
al.fi7709

यादें

हम अपने कुछ पलों को, यादगार बनाते है।
चलो उन पुरानी यादों को, फिर से दोहराते है।

भुला दो सारे गिला ओर शिक़वे,
एक नई दुनिया बनाते है मिलके।
जहाँ प्यार होगा विश्वास होगा,
कच्चे धागे से बंधा है गर बंधन ।
तो भरोसा भी होगा ……!
आज हम उस भरोसे को, ओर मजबूत बनाते है
हम अपने कुछ पलों को, यादगार बनाते है।
उन्ही पुरानी यादों को, फिर से दोहराते है।

Writer Suresh Jadaon
Instagram~ sureshjadaon

Third

Little drops of rain
Falling down my face to drain
Reminds me of your touch
Making me stand still as such.

Monsoon brings memories with smile
Beautiful thoughts of you and me for a while
Together,  in the wilderness of woods and green,
In love, almost like it’s King and queen !!

 I’m missing your compassionate look
By which you almost had me took
Yearning for your arrival most soon
By spending nights looking at moon….

Come on dear, I need you here
For my fear that needs you near
As dying for a word from you to hear
And no more breaks again..I swear !!

  • Kavitha Prabhakaran
    Insta Id : @kaaaweee

यादें

तनहाई ओ मे कुछ हल्की सी पुरानी यादें अफसर सताती है,
रातो के सन्नाटे मे जख्म इस दिल का हमेशा खुरेदा करती है ।

लगता है इश्क करना भी गुनाह हो गया,
कत्ल तुमने की और सजा हमे दे गया ।

यादों मे बारीश के बुंदो की तरह गीर कर तुरंत बिखर जाते हो ।
गुलाब की तरह खीलकर, काटे चुभाकर पल मे मुर्झा जाते हो ।

कुछ यादें तुम्हारी बर्फ सी जम गई है हमारे अतीत मे,
वक्त वक्त पर एक चित्रपट की तरह गुजर जाया करती है ।

कुछ हसीन यादें मृदुल मन को हंसा देती है,
और कुछ यादें आंखो को नम कर देती है ।

writer: मृदुल शुक्ल (मृदुल मन)
Instagram: mrudul_shukla

Special Write-Up

Title : Old memories

That evening, holding the hands of my Dad,
it made me feel secure & glad.
His pure smile and twinkling eyes,
touched my heart, like a beautiful sunrise.

I hate that night, took away all my dreams,
left me alone with a silence that screams.
Took away my well wisher, and made me a waterless river.

When I looked into the mirror, I remembered the memories that turned blur.
Now, I am just living like a dead, hopeless and downhearted.
That memories became my lifeline, like a support to a broken spine.

©Shraddha Rai

Ig Id : s_ilent_killer27

Comments are closed.

Scroll to Top
Scroll to Top