ai generated, woman, double exposure-8437368.jpg

Behaviour/YMPH-Daily-Writing-Challenge

10/12/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Behaviour” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 10/12/2023 is “Behaviour. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

बदसूरती अभिशाप है,
खूबसूरती भी अभिशाप है

ये दुनिया रूह नहीं देखती किसी की,
इसे तो बस जिस्म की प्यास है।

वह दिखती बदसूरत है,
पर उसका जिस्म लाजवाब है।

अरे देखो वो कितनी खूबसूरत है,
बिल्कुल इक तरासा हुआ गुलाब है,,
ये तो हर शख्स के बिस्तर का माल है

बदसूरती पे भी सवाल है,
खूबसूरती पे भी सवाल है।

इस दुनिया में हर मां-बाप की बेटी, किसी न किसी लड़के की माल है।

ये दुनिया दिखती ही बस इंसान है,
वरना तो यहां हर शख्स,,
जंगली भेड़िए के समान है।

बड़ी-बड़ी अदालत बनी है,
शहरों में……….
और इंसाफ वो तो परी है,
महंगे जूते वाले पैरों में…….

अब तो झूठ का राज है,
और सच,,,
सच तो मेहरबानी का मोहताज है।।।

Sohani kashyap

विषय-अपनों का व्यवहार

औरों की क्या बात करूं
मैं बस अपनों का आभार,
आजकल समझ नहीं आता
मुझे ये बदलता व्यवहार,
अजीज हैं जो मेरे करीब
भी हैं,नहीं बनती में जिनसे
कभी गद्दार, पर समझ नहीं
आता मुझे ये बदलता व्यवहार।
साफ दिल जितना रखा,नही
किया छलकार,फिर फीका सा
क्यो हो गया अपनों का वो
प्यार। दिल में अपने जगह भी
दी, दिया सारा सत्कार अब
रूखा सा क्यो हो गया छोटे
बड़ो का आपसी व्यवहार।
Sweeti jain
Poetry.thought_world

As I go to bed tonight,
I look to see him sleeping tight.
I smile and caressed his hair,
Which made him smile knowing I’m here.

I couldn’t help but let a tear fell from my eyes,
Just a thought made my heartbeat rise.
Soon I saw him looking at me and I could tell he is not ok,
How can he be when I’m not ok.

I opened my phone as we look at our memories,
I felt a pain in my heart which was no where trying to ease.
He started panicking as he look at me,
And this was the moment he didn’t wanted to see.

Amru
@itz.amruu

her hands
The hands who helped hiding her shyness.
The hands which you gave her a ring in.
The hands which were washing the dishes.
The hands who fed you.
The hands who prayed for you.
The hands which wished you luck.
The hands who helped hiding her bruises on the face.
The hands which tried to stop you from yout acts.
The hands who are all wrapped in deep red blood now.
-her hands

by:navya jain
14 yrs

Comments are closed.