ladybug, insect, coccinellidae-8510291.jpg

Change/YMPH-Daily-Writing-Challenge

18/01/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “Open हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 18/01/2024 is Change. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Change

इक वादा ऐसा कर

वादा ना कर
हर बात में साथ निभाने का
कल किसी बात पे अलग नज़र आओगे तुम

वादा ना कर
मेरी हर बात अपनाने का
कल किसी बात पर, तो खीझ जरूर जाओगे के तुम

गर करना ही है तो इक वादा ऐसा कर
कि.. मेरी गलतियों को समझाओगे तुम

जो भटक जाऊ कभी सही राह दिखाओगे तुम

पकड़ कर हाथ मेरा डांट कर ही सही
फिर गले भी लगाओगे तुम

हां करना ही है तो इक वादा ऐसा कर
अपनी नजरों में मेरी अहमियत
कभी नहीं गिराओगे तुम…

Saritta Garii
Insta I’d – sariita_writes017

कोई नहीं समझता किसी
के हालातों को,तू कहाँ
तक रोयेगा लेकर अपने
जज्बातों को।
बहुत इतराते है लोग किसी
हारे हुए को देख,
तू पा मुकाम अपना चाहे
जागना पड़े रातों को।
ना खुद से कर कोई बहाना
ना इन्हें देख डगमगाना,
लड़ जिंदगी के अंधेरों से
बस यही समझा आँखों को।
Sweeti jain
Poetry.thought._world

Change…

Should I change them or be the change?

Lost in the shadows of peace,
Abraded by the wash of greed,
Blinded in the medusa of release,
Mugged by the hands of pride.

Should I change them or be the change?

Searching for some hope of love
Suppressing the volcano of emotions
Smiling with spines in my heart
Bandaging every soul in my path.

-Dr. Priyanka

‘समय सबसे अच्छा मित्र’

“समय सबसे अच्छा मित्र हैं
जो समय पर ही सिखाता है
व्यवहार क्या है, और किससे कैसा है,ये हालातो से बताता है,
इस वक्त में कौन अपना और कौन
पराया इससे परिचय कराता है,

इसलिए समय सभी का अच्छा दोस्त कहलाता है,
किसी से शिकायत भी हो तो
उसमे धैर्य रख ये मन से कहलवाता है,

‘समय का अपना ही अलग रूप है
जो हर किसी के कहा समझ आता है

“इसलिए समय-समय पर ही
अपना उल्लेख बताता है।

anjuyadav 5513

“पापा”
पापा मेरे जीवन के ,
महान गुरु है!
उन्होंने मुझे बचपन से लेके ,
आज तक हर समय में संभाला है!
मेरी उंगली थाम के चलना सिखाया है!
पापा मुझे हमेशा गुड़िया बुलाते,
और मेरी एक मुस्कान उनको खुशी दे देती!
मेरी सारी इच्छाओं को पूरा किया,
साथ में जीवन के हर पढ़ाव को,
हिम्मत से पार करना भी सिखाया!
मेरी गलती पर डाट भी देते,
वो बहार से सख्त और अंदर से ,
बहुत नर्म दिल है!
पूरा दिन हमारे लिए काम करते ,
शाम को घर आके हमे गले लगाते!
जीवन में कामयाबी में हमेशा उनका आर्शीवाद दिया है,
बुरे वक्त में हमेशा ढाल बनके खड़े रहे !
उन्होंने सारी जिम्मेदारी निभाना भी सिखाया है,
तो एक और अपने लिए भी ,
जीना चाहिए ये भी सिखाया है!
हमेशा दुआ की है की,
में हमेशा खुश रहु !
My papa my super hero
By Nidhi Patel

Comments are closed.