gambling, contest, poker-4178457.jpg

Gambling/YMPH-Daily-Writing-Challenge

25/10/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Gambling”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 25/10/2023 is Gambling“. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Gambling
An incurable disease
Which becomes habitual
After one play
And when you start investing money on it
You Destroy your life from all corners
When you lose your money on it
Everything goes in vain
And to play it you need money
Some start selling things of hose
Some start stealing money
And separate from family
And not just destroy their
But also destroy the life and
future of their family
Their family suffers a lot from this
Mental and financial stress arises
And the family feels a depression
It is a game of life
Who wins becomes rich
And whoever loses becomes a pauper
I suggest people you may often play it at festivals
Without money with family or friends
Because it often causes suicide due to mental health.

Anushka Pandey

जुआ

जुआ की बीमारी होती अतिभारी
जिसे जानती है ये दुनिया सारी

जुआ खेलने से हैं बहुत नुकसान
कभी कभी तो बिक जाते गाड़ी व मकान

इसका सबसे बड़ा है महाभारत का उदाहरण
जहां हारने से द्रोपदी का हुआ था चीरहरण

जुआ होता हैं बहुत बडा कुव्यसन
इससे बचे ओर बचाये अपना कमाया धन।
✍️कांता कांकरिया

जुआ सिर्फ पैसों का ही नहीं होता
जिंदगी भी तो एक तरह से जुआ ही तो है
ये भी तो हार- जीत और दाँव पेंच से भरी होती है
इंसान कब कहाँ किससे हार जाए
पता ही नहीं चलता,
प्यार हो या रिश्ता कब धोखा मिल जाए
सफलता असफलता का परिणाम
पर टिका जिंदगी का जुआ

नेहा “रानू”

जुआ
अगर जो जीत जाता मैं ,
तुझको जिंदगी के जुए में तो
नहीं रहती कोई ख्वाहिश
मुझे महफिल में जाने की ,
मगर अफसोस की तुझको
हार आया हूँ और बना उम्र भर
को जुआरी मैं |

स्नेहा

Life is a gambling between happiness n sadness
Life is a gambling between success n failure
Life is a gambling between dreams n reality
Life is a gambling between hope n despair
Life is a gambling between belief n disbelief
Life is a gambling between a good day n a bad day
Life is a gambling between love n hate
Life is a gambling between gain n loss
Life is a gambling between the past present n Future.
…….

We all are gamblers gambling between life n Death everyday .
Gambling is always about being lucky n unlucky for that moment or a day or for a period of time.

Divya shree

जिंदगी एक जुआ ही तो है
न चाहकर भी रोज दांव पर लगती है
कभी हार की टीस ,कभी जीत का जश्न दिलाती हैं
उस एक जय की खातिर होता कई हार का सामना है
तब उस विजय का हार प्राप्त करना होता है
जिंदगी एक जुआ ही तो है
जहां हम सब अपनी बारी चलते है
कोई इमानदारी से पराजय पाता है
किसी को खेलने का तरीक़ा मालूम है
पर खेलते तो सभी यहां रोज है
कोई आशिकी का दांव संभाले फिसला है
किसी का दामन मासुका की याद में गीला है
कोई विश्वास की धार पर चला है
किसी को तो यकीन से मतलब ही नहीं है
तो कहीं जीने का आधार ही खत्म है
यहां तो देवों में भी दोष मढ़ें जाते है
फिर तू क्यूं खुद को भगवान माने है
अब रहने भी दे ये जीवन है प्यारे
इसे बस बहने दे इसे बस चलने दे

Rachna Sagar

Comments are closed.