04/06/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “Life is an Inspiration/जीवन एक प्रेरणा”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।
First
Sakshi Tomar
जिंदगी एक प्रेरणा …
कभी ठोकर तुझे देगी,कभी सिर पर बैठाएगी
तुझे दुनिया के हर पहलू से ये अवगत कराएगी …
तुझे टुकड़ो में तोड़ेगी , और हौले से मुस्कुराएगी
तेरे सोये हुए ज़मीर पर, रह रहकर खटखटाएगी …
ये जिंदगी एक प्रेरणा है , हर पल सिखाएगी !!
कभी कोसेगी तुझे, तेरा मनोबल गिराएगी
तेरी हर कमी का दोषी, तुझको ही ठहराएगी …
ये धूप में साये जैसी है , निश्छल गंगा सी बहती है
तुझे बेबसी में देख कर ये भी गुमसुम सी रहती है …
तुझे फिर से हँसने का हुनर , ये अपने ढंग से सिखाएगी
ये जिंदगी एक प्रेरणा है , हर पल सिखाएगी …!!
तुझे गंतव्य का राही बना , खुद किसी ओर को सिखाने निकल जाएगी
बारिश की बूंदों को होठों से छूना सिखाएगी …
अतरंगी है ये, तेरे सफर की दिलचस्पी बढ़ाएगी
जिंदगी एक प्रेरणा है, हर पल सिखाएगी ..!!
Insta id : sakshitomar_17
Tanisha awaghade
.
Life is an inspiration only when you achieve what you dreamt of !
Dreams aren’t to be seen in the night,
They are supposed to be worked on !
Dreams don’t come easily they to be inspired by someone well deserved!
Being well deserved doesn’t come easily,
It needs hard work along with inspiration !
Hard work needs plan to be worked on,
And a well planning will definitely lead you to the right destination!
One can say life is an inspiration only when
You dream,plan,execute,work hard on it,
And the time when someone looking at you would my inspiration is her life..
Instagram ID :- @amour_128
Second
Sweta Roy
ज़िंदगी एक प्रेरणा
ज़िंदगी एक प्रेरणा
यह जीवन के कई रंग है दिखलाता
कभी ख़ुशी का दम है भरता
कभी सौ आँसू दे जाता
कभी तपती धूप सी ज़िंदगी
पर उसकी प्रेरणा शीतल साँझ सी
जिस शीतलता को पाने की
हर मनुष्य की अभिलाषा
पर जीवन जटिल आग सी
ज़िंदगी की प्रेरणा वह बहती धारा
जो सबको अपनी ओर खींचे
पर प्यास बुझता बस उस मानव का
जो खून पसीने से अपनी ख़्वाब को सींचे
जीवन जटिलताओं की श्रृंखला है
हर जटिलताओं को प्रेरणा ही खत्म करता
नित्य निरंतर बढ़ता वह मानव अपने मंजिल की ओर
जब अपने सीने में प्रेरणा का बीज वो बोता।
Insta ID-roys17924
Third
Kavitha Prabhakaran
Keep your mind straight and firm
For success of your goal
With fitness not neglected
Move in confidence , sure to win !!
Glory and fame might envy your rivals
Sternly don’t compare you with them
Compete and compare with yourself
Each day…and every other day
For a better you !!
Walk away and throw away the stigma
Of troubles you faced
As each day is a new day if eyes are opened
Move wide from negativity that holds you back
By pooling your energy mentally!!
Stand on your legs firm
That nothing makes you fall easily!!
Insta Id : @kaaa.weee
Comments are closed.