06/06/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “Life is an Inspiration/जीवन एक प्रेरणा”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।
First
Lichano Yanthan
Life
What is life all about if you gain the whole world and lost your own soul:
It’s so expensive to waste it in due ,
You’re the righteousness of God
Rise up from where you have fall .
With scars so beautiful ,remark of a fighter, never fail to surprise his foe
It is even the vapour that exists for a while and vanished the next .
Leave your print that they may remember you even after death
Nothing is more beautiful than someone being blessed with our lifestyle
And follow the path of truth.
Life is beautiful when we value it.
Instagram I’d: yanthanlichano
Second
Disha Kedia
धुप से झुलसने पर बारिश की राह
बारिश मे भीगने पर धुप की चाह
बस यही तो हे ज़िंदगी ।
इस ज़िन्दगी का फसाना ही अजीब हे,
जो करीब न हो
चाहत उसी की अज़ीज़ हे ।
हासिल गर किये सितारे कभी
तो ख्वाईश चाँद की करती है
चाँद भी मिल जाये कही
तो शिकायत जमीं से दुरी की करती है ।
मुट्ठी से रेत सी फिसलती
बस वही तो हे ज़िन्दगी ।
बचपन में जो पूछते थे “बड़े कब होंगे?”
आज लफ्ज़ वही कहते है
“काश बच्चे ही होते!”
छोड़ गए थे घर जो आसमान छूने की चाह में
आज सुकून वो भी माँ के आँचल में हे ढूंढते ।
जो आने वाले पल में भी बीते हुए कल की यादें संजो ले
बस वही तो ज़िन्दगी है ।।
Insta ID:-Khamoshiyonkibhasha
Third
Mitu Gojiya
जिंदगी मुसाफ़िर है चलती है चलती रहेगी
वो जानती है मंजिल मौत है वो मौत से ना डरेगी
हर दिन नया मौसम लाएगी
कभी खुशियो की बरसात होगी
तो कभी गम की धूप होगी
जिंदगी मुसाफ़िर है चलती है चलती रहेगी
वो जानती है मंजिल मौत है वो मौत से ना डरेगी
चाहे अच्छी चले या बूरी वो गुजरती रहेगी
तुम्हें तुम्हारी मंजिल से मिला कर ही दम तोडेंगी
उस दिन तुम्हें भी जीने की ख़्वाहिश होगी
जिस दिन तुम्हारी पूरी हर विश होगी
जब तुम्हें जिंदगी से मुहब्बत होगी तब वो बेवफ़ाई पे उतरेगी
तुम्हें तुम्हारी मंजिल तक पहुंचा कर वो अपना सफर पूरा करेगी
जिंदगी मुसाफ़िर है ये चलती है चलती रहेगी
वो जानती है मंजिल मौत है वो मौत से ना डरेंगी
@mitu_gojiya
Comments are closed.