Man/YMPH-Daily-Writing-Challenge

31/07/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “ Man” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 31/07/2024 is “ Man”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Man

न जाने कितने दर्द छुपाते फिरते है लेकिन कभी किसी को दिखाते नहीं है ,
क्यू की वो मर्द है ।
अपने सपनो का गला घोट के वो सबकी उम्मीदों को पूरा करते है ,
क्यू की वो मर्द है ।
खुद की फिकर छोड़कर वो परिवार को खुश रखते है,
क्यू की वो मर्द है ।
दर्द तो उन्हे भी होता है लेकिन वो अपनी अश्रु को पी जाते है , क्यू की वो मर्द है ।
बार बार टूट कर भी वो पत्थर की तरह खड़े रहते है,
क्यू की वो मर्द है ।
लोगों के ताने सुनते सुनते ,
सबके उम्मीदों पे खड़े उतरते उतरते ,
और समाज के आगे खुद को साबित करते करते वो ये भूल जाते है की वो भी एक इंसान ही है ।

Dipti Nayak
Ig dipti_writes

पुरुष…
पैदा होते ही माँ के दुध का कर्ज
पिता की ऊँगली पकड़ के चलते ही
बेटा होने का फर्ज
शादी होते ही पति का कर्तव्य
अपने बच्चे को गोद में लेते ही
बाप होने की जिम्मेदारी
और इन सब के बीच ना जाने
कितने रिश्तों की समझदारी निभानी पड़ती है
एक औरत की तरह पुरुष को भी कितने ही हिस्सों में बटना पड़ता है
पुरुष जिसे अपने पुरुषार्थ के लिए
अपने हर दर्द को अपने अंदर ही रखना पड़ता है।
Shweta Gupta
Insta I’D_Shwetagupta3615

Man:Special Creation of God
A man is one of the most beautiful and inspirational creations of God. He starts compromising at a very tender age. At first,he sacrifices his chocolate for his sister. Later,he sacrifices his love for just a smile on his parents face. He sacrifices his lovely moments with his loved ones for his wife and children by working late nights. He builds their future by taking loans from banks and then repaying them for the lifetime. He fights for his family, when it comes to territory he can take down even John Cena just to safeguard the territory. Thus he sacrifices full youth for his family and nation without any complaint.
Believe me He struggles a lot but still has to hear the music(Scolding) of his mother and wife.And his boss also tries to have control over him. Everyone wants to make him an emotionless robot because there is a big taboo “man cannot cry”. Finally he end-ups by compromising for others happiness. He is that creature of God who no one can compete with. Respect every man in your life you will never know what he has sacrificed for you. Just extend your hand when he needs it and you shall receive twice fold love from him.
Ladies, if you cannot appreciate men like this, remind yourself of their unselfish act of donating bone that you were created for.
Man let me hear your voice ans say loudly without any hesitation and burden I AM SPECIAL

Nurain Parveen

पुरुष:-
पुरुष कभी दिखाते नहीं, दर्द छिपाकर रखते है,
जभी पूछो कैसे हो, ठीक हैं हमेशा यही कहते है,
शायद अंदर ही अंदर कितना सहते हैं,
वो बिल्कुल खुश है, ऐसी झूठी तसल्ली देते है,
एक राज़ वाली मुस्कान होठों पर रखते हैं,
खामोश रहकर भी आँखों से सब बयां कर लेते हैं,
मन ना होने पर भी रिश्ते निभा लेते हैं,
और अपनी अच्छाईओं को हमेशा भुला देते हैं
पुरुष कभी दिखाते नहीं, दर्द छिपाकर रखते हैं…….

_Kashish Chandnani

MAN
A true man respects and cherishes
The woman who stands by his side,
He never compares or casts her down,
Her worth is his honour and pride.
He sees her not as a possession,
But treasures her role and her voice,
Balancing love for his mother
While making his wife feel rejoiced.
He doesn’t question her daily deeds,
But offers his help and his care,
Treating other women with dignity,
Guarding their honour everywhere.
He eases her pain and her sorrows,
Clearing stones from her path each day,
And never raising his voice in anger
But speaking with kindness and grace.
Dr. SHUBHA MUKHERJEE

पुरुष
====
वो एक पुरुष है ..
वो बड़ी ही मज़बूती से जो संभाले रखता है
खुद को और पूरे परिवार को
दबा होता है ज़िम्मेदारियों के बोझ तले
चुपचाप मुस्कुराता जख्म कितना भी गहरा हो भले
सबकी ख्वाहिशों को पूरी करता
अकेले चिंताओ मे घिर आँहे वो भरता
और सबकी ज़रूरतों को पूरा करते हुए
वो भूल जाता है खुद की जिंदगी जीना
कई सपने होते हैं कई ख्वाहिशें भी उसकी
पर सबको खुशियाँ देते वो गुमा देता है अपनी खुशियाँ
कचोटता है  मन उसका भी कई बार
वो चाहता है चिल्ला कर रोना
पर बेडिय़ों में जकड़ा सा वो ठहर जाता है वहीं
और रोककर आँसुओं को उस तड़प से
वो भर लेता है अपने हृदय का एक कोना
वो पुरुष है बड़ी मज़बूती से
रहता है खड़ा खुद को मजबूत कर
और हर मजबूरी से डटकर लड़ता
सबको जोड़ कर रखता खुद टूट कर
हाँ… वो एक पुरुष है…

Saritta Garii
Insta I’d  – sariita_writes017

 

Comments are closed.