book, dog, fairy tales-794978.jpg

Paperback VS Kindle/YMPH-Daily-Writing-Challenge

26/02/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “Paperback VS Kindle हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 26/02/2024 is Paperback VS Kindle“. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Paperback VS Kindle

Paperback Vs Kindle…

जिस तरह मोबाइल ने धीरे –धीरे निगल ली सारी चिट्ठियां..
न्यूक्लियर फैमिली ने निगल लिए सारे रिश्ते नाते..
घर का अपनापन…बच्चों का
शोर शराबा..
उसी तरह.. हां..बिल्कुल उसी तरह..
ऐ, उन्नत दौर की उन्नत सभ्यता..
तुम्हारी ई बुक्स ने ..मिठास भरती प्यारी किताबों को
धीरे –धीरे..अपना निवाला बनाना शुरू कर दिया है..!
झूठ कहते हो तुम.. कि तुम बचाना चाहते हो पर्यावरण..!
बचाना चाहते हो काग़ज़..! अगर सचमुच..सचमुच तुम मनुजता के हितैषी होते तो ..रोकते पौलीथीन.. प्लास्टिक…ज़हरीला धुंआ और ई कचरा..!
समय है अब भी..बचा लो अक्षरों को..ज्ञान को बरसों बरस सहेजने वाली उन किताबों को ..
जिनसे क.. ख..ग..सीखकर तुम पहुंचे हो यहां तक..!
किताबें भी चाहती हैं तुम्हारे हाथों का स्पर्श..तुम्हारे नेह की मिठास..
और पन्नो ने बीच गुलाबों की सुवास..

डॉ. शशि जोशी ’शशी ’

Paperback vs Kindle

Vaqt vaqt ki baat hai,
Vaqt kiske sada sath hai,
Kal kitabon ko achha kahte the,
Vo aaj is mobile ke sath hain.

school me vo kitabon ki khushboo,
Aaj bhi na bhula pate hain.
Bahut kuch sikkha in kitabon se,
Aaj tabhi ye fark bata paate hai.

Humein to Aaj bhi bhati hain kitaben yaaron.
Baki sab apni choice batatein hain

Jagmohan

किताबों से पढ़ने का एक अलग ही अनुभव देता है,
पढ़ कर पन्ने पलटने का जो आनन्द है
वो इलेक्ट्रॉनिक किताबों में कहा है।
किताबों से पढ़ना मानों अपना अतीत जुड़ा है,
इलेक्ट्रॉनिक किताबों से पढ़ना दिल भी डिजिटिलाइस्ड महसूस करता है।
बहरहाल दोनों ही सही हैं,
जैसे एक सिक्के के दो पहलू होते हैं।

-पल्लवी भारद्वाज

बदल रही है दुनिया बदल गए हम
गया जमाना किताबों का आनलाइन पढ़ रहे हम
थोड़ा खर्चा हम भी बचाएंगे आनलाइन में,लाइब्रेरी भूल जाएंगे
जहां चाहा वहां ज्ञान से जुड़ जाएंगे
भिंड भाड़ से बच गए तो शायद कभी paperback भी उठाएंगे

कभी इतिहास के ताम्र पत्र से जी चुराएंगे
पत्थरों के लेख हम कहां समझ पाएंगे

कहां कहां ढोएंगे इन paperback के कमजोर पन्नों को
हम तो आज के बच्चे हैं जोर दो आनलाइन मोड़ को

हमें समझ नहीं आता पन्ने की आवाजों से
हम आडियो प्लेयर वाले हैं हमें 5जी पर छोड़ दो
तकनीकी बदलतीं जाएगी हम भी बदल जाएंगे
किताब किस्से में रह जाएंगे लाइब्रेरी इ लाइब्रेरी कहलाएंगे
24 घंटे मोबाइल से जुड़ जाएंगे
तभी तो आधुनिक कहलाएंगे

Rani Rana

Paperback VS Kindle
★ KINDLE
Kindle is a electronic device where we can download books , magazines , newspaper and many. Kindle can hold many books and magazines , now generation prefer Kindle than paper , Kindle is a easy way to collect all information..
★ PAPERBACK
Paperback is a paper cover of a book , we can hold only one book in a time and our generation hardly used paperback ..
*Paperback and Kindle
Both are good at there places.. 1. using kindle for a long term can make our eyes weaker but paperback don’t..

  1. Paperback get finished but kindle don’t.
    *Our generation is most like to use kindle than paperback both are good at there place…
    Hetal Tyagi

Comments are closed.