couple, wedding, marriage-8019370.jpg

Rab-ne-bna-di-jodi/YMPH-Daily-Writing-Challenge

25/09/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Rab ne bna di jodi”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 25/09/2023 is Rab ne bna di jodi. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Rab ne bna di jodi/रब ने बना दी जोड़ी

When their families met for the first time, their eyes met across the room and both of them looked down shyly.

While preparing for the wedding, both of them were shopping with their own families, but often thought of each other.

During the wedding ceremony, they were too caught up in the rituals to talk to each other.

When the celebrations were done and everyone else had gone home, they looked at each other properly for the first time.

“Hi.”

“Hi.”

They were feeling awkward and didn’t know how they would get used to living with each other for the rest of their lives.

1 year later

“How did we get here?” He asked, her head on his shoulder while he painted his wife’s nails.

She smiled. “Maybe we’re just meant to be.”

It doesn’t matter how they met. If they’re meant to be, they’ll always find a way to each other.

Apoorva V

रब ने बना दी जोड़ी,,,,,,

सब कहते हैं जोड़ियां तो उपर से
बनकर आती है
कौन जाने किसका साथ किसके लिए है
रब जहां में जितनी भी जोड़ियां बनाता है उसकी अलग ही एहमियत होती है,,,,।
पर जिससे दर्द में सुकून कि जोड़ी बनाता है
वो सबसे अहम और अज़ीज़ है
कहते हैं खुशी तो सभी बांट लेते हैं
ग़म बांटने के लिए, आंसु बहाने के लिए कोई कन्धा मिले तो अलग ही नेहमत होती है,,,,,।
कुछ को तो हम चुनते हैं
और कुछ हमें चुनते हैं
जो हमें चुनते वो बहुत खास होते हैं,,,,,।
अजियत से भरे इस जहां में उस एक का साथ पुरी दुनिया की खलिस को भर देता है
जोड़ी बनाते वक्त रब भी बहुत
खुशी होता है
सबको अपने हक का प्यार देता है
हर नए रिश्ते को एक नयी पहचान देता है,,,,।

अल्का यादव

रब ने बना दी जोड़ी

आज चढ़ गया मैं घोड़ी
मेरी रब ने बना दी
देखो जोड़ी माता पिता ने
चुनना आज उन्हें मेरा जीवन
साथी बांधकर सहरा लेकर
बारात शादी के बंधन में बंध
जाऊंगा लेकर फेरे सात
बजेंगे देखो ढोल नगाड़े उनकी
सुंदरता देखकर शर्मा जाएंगे
सारे तारे
नयी जिंदगी का आगमन खुशी से
भरा है मेरा मन।

Kadambari gupta
Insta – id , kadambari.gupta

मेरा हक़ नहीं है उसपे कोई, पर वह मेरा हमदम भी है
साथ रहने का है वादा, आज़ाद रखने की कसम भी है

Ashutosh Dubey

IG : ashutoshdubey

हर रोज़ तेरे सजदे में ये सर क्यों झुकता है।
तू खुदा भी नहीं, फ़िर क्यों हर जगह दिखता है!!

न गीता का श्लोक हो तुम, न कुरान की कोई आयत हो।
फ़िर भी तेरी बातों का मुझ पे होता ख़ूब असर दिखता है।

Suman Kumar(Bihar)

Comments are closed.