beautiful woman, mirror, hair-224844.jpg

Self-Respect/YMPH-Daily-Writing-Challenge

26/09/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Self Respect”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 26/09/2023 is Self Respect. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Self Respect /आत्मसम्मान(अना, गैरत )

आत्मसम्मान
-◆-◆-◆-◆-◆-
हर बार हमारे वक़्क़ार को निचोड़ा गया।
हमारे आत्मसम्मान को बार-बार तोड़ा गया।
लिबास के नाम पे , कभी शिक्षा, कभी प्रगति ,
अनचाहे रिश्तों से ही बार-बार जोड़ा गया।

नारी हूँ, आत्मसम्मान ही हमारा ग़रूर ,
हमारे मन को ठेस पहुंचाकर न करो दूर।
साहस, शक्ति, दिव्य शक्ति का भी है आभास,
जननी है नारी , अबला बोल न करो मजबूर।

आत्मसम्मान की रक्षा हेतु,काली बन जायेंगे।
चुन-चुन कर, महिषासुर को मार गिराएँगे।
आत्मविश्वास का बिगुल बजा है मन में,
ऐसा न हो सिर्फ़ हम ही याद रह जाएंगे।

©Nilofar Farooqui Tauseef

फ़ना होके भी अना का सौदा नही किया
पैरो को कभी चादर से ज्यादा नहीं किया

मुश्किल नही था दुनियाँ को जीत लेना
हश्र ए सिकंदर देख इरादा नहीं किया

वक़्त तेरी चारागरी के भरोसे पे हमने,
रिसते हुए ज़ख्मो का मदावा नही किया

सिखाया था जिन्हें परवाज़ ए हुनर
उजरत का उनसे मदावा नही किया

देख के अहले ज़माने का अहदे वफ़ा
गैरत को खुद से शोरीदा नही किया

चल पड़ेगे तो साथ कारवां भी हो जायेगा
लाव लशकर से इस्तीफ़ादा नही किया

………लईक अहमद अंसारी

Just as one endures love once he/she is born,
In the same way one also love to embrace self respect once he/she is born.
It’s an emotion,
That gives one a feeling of promotion.
It imbibes within a person,
And always remains with a person.
It gives one an identity of existence,
And urges other to maintain that self created persistence.
It gives an individual chance to love oneself,
Giving an insight within one to know more about oneself.
It is a creation of god’s creation,
And continues to pass on with each passing generation.
If it’s hurt,
A person’s soul is hurt
If it’s respected,
A person’s soul is respected.
It’s a part of one’s journey,
That continues to grow till the end of one’s journey.
Self-respect is synonym of loving oneself,
Self- respect is antonym of exploiting oneself.
An emotion that surrounds one with positivity,
That in turn enhances one’s creativity.
Amrita

चाहू क्यूँ ….बनू पसंद किसी की में
मिटाऊ क्यूँ …ईच्छाये खुद ही की ….

क्यूँ भागू में …पीछे उसके
जो हर पल भरमाता है ….

तकती क्यूँ रहू राह उसकी
जो छोड दूर चला जाता है …..

क्यूँ बदलू खातिर में किसी के
सह क्यूँ लू सारे तोड़ जिंदगी के …..

क्यूँ सोचू करे कोई स्वीकार ,
समझू क्यूँ खुशी का इसे द्वार …..

जीवन यदि ये मेरा हैं तो
क्यूँ हक इसपर औरो का हैं ….

इतने क्यूँ ,पर उत्तर नही है
उस पर जहाँ साधे चुप्पी हैं ….

कोई तो समझे आखिर ये
की अस्तित्व तो मेरा भी है …..

Karishma baghari

स्वाभिमान
खुद का भला करना एक तरह का सम्मान है।” “मेरे आत्म-मूल्य की एक बूंद भी आपकी स्वीकृति पर निर्भर नहीं करती है।” “स्वाभिमान मान्यता की एक अवस्था है कि एक व्यक्ति उतना ही महत्वपूर्ण और योग्य है जितना कि कोई अन्य इंसान।” “स्वाभिमान से अधिक निकट स्वार्थ जैसा कुछ नहीं है।

Soniya baghari

Wherever you go
As you give respect
To others
Give respect to self;

There will be moments unkind
Where things
Go out of hand
It’s time to unwind
Walk away from them
Giving respect
To self;

Self respect is
Not ego
Self care is
Not selfishness
Not an attitude
Either
But it brings out
The best person
You want to be;

Even if you are hurt
And dead inside
Unable to decide
What next;
Love yourself
Care for self
And give
Self respect
And you will be
A happy soul
Ahead.

Dr sonia Venugopal

झुकाना इतना भी नहीं कि आत्मसम्मान टूट जाए।
लिखने वाले की कलम से हर एक शब्द तार तार हो जाए।
भेद के आत्मा को ज्वाला वो बन जाए
भभक भभक कर तुझको भी राख कर जाए।
शिल्पा भटनागर
Insta Id: @wordsworldofshilpa