children, siblings, happy-1879907.jpg

Smile/YMPH-Daily-Writing-Challenge

02/04/2024 की प्रतियोगिता का विषय है Smile” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 02/04/2024 is Smile“. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Smile

क्यों उदास हो
कोई गम है क्या
जिंदगी में खुशियां
जरा कम है क्या
मुस्कुराओ ना यारो
इसकी कोई कीमत नहीं होती
मुस्कुराने के लिए कोई किस्मत होती
दूसरो को देख कर मुस्कुरादो
जिंदगी बहुत छोटी है हंस कर दिखा दो
माना tension कम नहीं होता
घर की जिमेदारियो के पीछे अक्सर दिल रोता है
कभी मां की प्यारी सी मुस्कान के लिए मुस्कुरा दो
कभी पापा की ख्वाहिसो और अरमान के लिए मुस्कुरा दो
उन नन्हे हाथों के लिए मुस्कुरा दो
जो गलियों में भागा करते है
उन दोस्तों के लिए मुस्कुरा दो
जो तुम्हारे लिए हर परेशानियों से लड़ते है
चहरे की हंसी से सब गम भुला दो
खुद ना रूठों सबको हंसा दो
यही राज है जिंदगी का
जियो और जीना सिखा दो
Shital mishra

हर उदास चेहरा, खुश नजर आता है
जाने क्यूं कुछ गम नजर आता है।

खुशियों के बाजार में गम बेच आता है
फिर भी न जाने क्यूं उदासी का साया संग आता है।

उदासी मेरी खुशी से बढ़कर तो नहीं यह बात मेरा मन मुझे समझाता है
तभी तो हर गम में भी मेरा दिल ( बेवजह ) मुस्कुराता है।।

अक्सर लोग खुश नजर आते हैं, सबकी अपनी-अपनी वजह होती है पर कुछ लोग बेवजह भी मुस्कुराते हैं क्योंकि खुश रहने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं होती और ऐसे लोग छोटी छोटी चीजों में भी खुशी ढुंढ लेते हैं।

ऐसे लोग बेहद खूबसूरत होते हैं क्योंकि जो लोग अंदर से खुश होते हैं उनके चेहरे पर अलग – सी चमक नजर आती है जो उन्हें बेहद खूबसूरत बनाती है, मेरा मतलब यहां यह बिल्कुल भी नहीं है की बाकी लोग खुबसूरत नहीं है बल्कि सब खुबसूरत होते हैं बस उस खुबसूरती को देखने का नजरिया होना चाहिए।

अक्सर लोग अपनी इस खुशी, मुस्कुराहट के पीछे ढ़ेरों गम छुपाए होते हैं और मजे की बात यह है की वो गम, अंदर की उदासी किसी को नजर ही नहीं आती है क्योंकि लोग बस उतना ही देख पाते हैं जितना हम चाहते हैं और ऐसे लोग अकेले में बहुत मायुस होते हैं क्योंकि उस वक्त बस वो खुद के साथ होते हैं और खुद से तो हम क्या ही छुपा सकते हैं और मैंने तो ये भी सुना है जो लोग जितना बाहर से खुश नजर आते हैं या दिखाते हैं वो उतने ही अकेले, उदास और दुखी होते हैं और अपनी मुस्कुराहट कहीं भूल से जाते हैं पर सबको अपनी उस प्यारी सी मुस्कान को बरकरार बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए और बाहर से दिखावे की बजाय अंदर से खुश रहना सीखना चाहिए ताकि हमारी खुबसूरती ओर निखर के आऐ इसलिए ही तो कहते हैं कि परेशानी में भी मुस्कुराना चाहिए क्योंकि कोई भी बात किसी की खुशी से बढ़कर नहीं होती और इसमें एक सबसे जरूरी बात यह भी है की इससे इंसान की उम्र भी बढ़ती है और वह जल्दी बुढ़ा नहीं होता ( ऐसा मैंने कहीं सुना है तो यह बात काल्पनिक भी हो सकती है, यह पूर्णतः सत्य है इसका शायद ही कोई प्रमाण हो या कोई तर्क हो सकता है ) तो अब आप लोग सोच लो की आपको जल्दी बुढ़ा होना है या नहीं अर्थात् जिंदगी को उदासी के साथ जीना है या खुश रहकर।।

Anku rao

Smile it costs nothing

The more u smile
The more u feel relax
The more u feel relax
The more ur mind get peace
The more ur mind get peace
The more solutions u get to sort out any kind of problem u face in ur life
So, always keep smiling

Devukati Aruna

A Smile

Travel to old aged home
Meet grandma’s
Brought a Smile on a face
Spend time with them
Had a communication with them
Felt good to see them smiling.

Parents who had sacrifice their dream
For my education and dreams
Brought a Smile on their face
By fulfilling their dreams
Fulfilling their needs
Made their name proud
Felt proud and happy
When their were smiling.

Saw a parents who adopted a child
A Child was happicapped
He lost his parents due to accident
No one was ready to accepted him
A Neighbour who had lost new born baby
Adopted him as a child
Treated him as their own child
They Brought a Smile on his face.

Saw a Child who was carrying a kitten
Kitten got hurt on her leg
So she was taking care of him
By giving him water and food
Carrying him to safe place
The Child was of 9 to 10years old
She felt good by bringing a smile on a animal.

– Divya Dattathreya Nayak
Insta: poetryandwritingsbydivyanayak

मुस्कुराया करो! की इसका कोई मोल नहीं लगता.
जब आ जाए तुम्हारे चेहरे पर, तो इससे कुछ अनमोल नहीं लगता.
तुम्हारी एक मुस्कान पे, कुछ इस कदर मरते हैं हम.
इसकी एक झलक पाने के लिए, सब कुछ न्यौछावर करते हैं हम.
यूं भी! बस उदासीनता ही नसीब होती है मुँह बनाने से.
जीवन का आनंद तो बस मिलता है, खुलकर मुस्कुराने से.

              —दिव्यांश श्याम

Comments are closed.