17/01/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “SOCIAL RESPONSIBILITY“ हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है
The theme of the competition for 17/01/2024 is “SOCIAL RESPONSIBILITY”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.
SOCIAL RESPONSIBILITY
SOCIAL RESPONSIBILITY
Is quite a heavy topic
Which includes numerous actions
Which mostly we try to skip.
Saving water
Saving electricity
Not to litter
Are important just to name a few
I think everyone is aware of these
They are nothing new.
Feeding the hungry
Donating warm clothes in chilling winters
Leaving way for an ambulance
Are also our social responsibilities
Do you agree?
Shompa Banerjee
Social responsibility
Every citizen of India,
Has a part to play,
Some has to do with cleaning the streets, maintaining the rules
Donating the needy
Preserve our environment.
We are citizens of nation
It means we are the future
Future is what you do today is what you create tomorrow.
A one person cannot change the world,
10 like minded people can contribute & can become one for the nation.
Let’s do a bit, by
Recycling plastic
Conserving trees
Donating our blood to save a life.
Donating the money to needy & poor.
Let’s do a bit & help others
Let’s grow together as citizens & make our nation proud.
Sanchali Desai
सामाजिक जिम्मेदारी
पैदा होते ही बच्चा समाज का हिस्सा बन जाता है ।
पर कैसी समाज का और किस तरह के समाज का ?
इंसान सामाजिक होता है तो पशु क्या होता है ?
इंसान को इंसान समाज और इसकी मूलभुत सिद्धांत बनाते है ।
इंसान को सामाजिक भी इसी समाज के नीति और नैतिकता बनाते हैं।
पर सामाजिक बन जाने से कोई जिम्मेदार बन जायेगा
यह बताना मुश्किल है ।
समाज बनता है स्त्री और पुरुषों से जो कर्तव्यनिष्ठ हो और ईमानदार।
अगर हर कोई अपने सामाजिक जिम्मेदारियां बखूबी निभाएं
तो समाज और इसमें छुपी कुप्रथाएं अपने आप दम तोड़लेंगी।
पर ऐसा है नहीं आज भी अशिक्षा और कुरीतियां हैं समाज में ।
भ्रष्टाचार और भ्रूणहत्या दृष्टांत है इसके ।
बेटी और बहू मै आज भी होते हैं भेद,
लड़का और लड़की मे भी है यह भेद
जो शारीरिक न होकर सामाजिक बन चली है ।
इस भेदभाव के चलते कई काबिल लड़कियों का हक छीनकर
नाकारा लाडलों को आबाद करने का सपना देखता है ये समाज ।
जिस दिन हर समाज का हर इकाई अपनी जिम्मेदारी उठाले
दूसरो को गलत बताने से पहले अपना गलती आंकले
तब सायद एक नया सवेरा होगा जो समाज को नई पहचान देगा
हर रंग रूप, हर भाषा, हर संस्कार और संकृति को मान दिलाएगा ।
उस समय हर नागरिक कहलाएगा सामाजिक जिम्मेदार
और उसके कर्तव्य उसकी कर्म का बखान करेंगे ।
–दिव्यश्री महारणा
“समाज की जिम्मेदारी”
ईश्वर ने सबको जिम्मेदारी दी है!
सूरज से लेके चांद तक ,
जमीन से ले के आसमान तक,
पृथ्वी के हर कण कण को,
पर हम इंसानों को बहुत बड़ी दी है,
वो है इंसानियत!
जो अभी समाज में बहुत कम हो रही है!
हर कोई अपने फायदे के लिए,
संबंध को निभाता है!
हमे इंसानियत को बरकरार रखना ,
बहुत जरूरी है,
साथ में हमे हमारे नौकरी में भी,
ईमानदारी से काम करना है!
साथ में हमे कायदे कानून और अर्थतंत्र
का भी ध्यान रखना है!
साथ में परिवार को भी संभालना है,
बच्चो को सही राह दिखानी है,
और उनको भी समाज के प्रति ,
एक जिम्मेदार नागरिक बनने की ,
राह दिखानी है!
By Nidhi Patel
Social Responsibility
In the realm of social responsibility,
Few feel its weight, a conscious ability.
While some contribute, others pay no heed,
A disparity that widens with every deed.
Yet, the story doesn’t cease to unfold,
A lesson to learn, a tale to be told.
” Your rights end where my nose begins,”
A saying profound, a boundary it spins.
Stay with your spear, refrain from intrusion,
Each with their roles, a shared conclusion.
” I know my responsibility, you bother your own,”
Lines ingrained, like seeds deeply shown.
Growing up, these words a constant refrain,
A reminder of the boundaries we maintain.
Imagine a world where all hearts align,
Realising social duty, a future divine.
The day we grasp our shared humanity,
A world of responsibility, a collective sanity.
For the present and the generations to come,
A shared vision, a world that’s harmoniously won.
Dr. SHUBHA MUKHERJEE
सामाजिक जिम्मेदारी
कण-कण अणु परमाणु सबकी अपनी जिम्मेदारी है
सुबह उगता सूरज रात की भी अपनी कहानी है
एक एक मिलकर हम अनेक बने
माटी पानी सोना चांदी भी स्वरूप अनेक मिले
इसमें भी जो मिला अपार
बुद्धि विवेक और अधिकार
जीवों में मिला उच्च स्थान
प्रकृति में मानव बना महान
अब मानव को मिली कण कण की जिम्मेदारी है
जन्म से ही शुरू होती जिसकी कहानी है
मां बाप प्रकृति और जीव
सबके लिए हो प्रेम ही नीव
स्व की न हो प्यास तुझे
भेद भाव की न हो तलाश तुझे
बंटता न हो विचार तुझे
नशा का नो हो आगाज तुझे
बुराई से न हो प्यार तुझे
माटी का मोल स्वीकार तुझे
स्वतन्त्रता को जो थाम सके
अपनी जिम्मेदारी का ऐहसास तुझे
Rani Rana
Comments are closed.