“Thirst/प्यास”– YMPH DAILY CHALLENGE

14/03/2021 की प्रतियोगिता का विषय है “Thirst/प्यास”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

अगर आप भी एक कवि या कहानीकार है और अपनी रचना को पन्नो पर उतारना चाहते है तो हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप अभी जॉइन कीजिये ।

First

Rupam

“प्यास “
आज जीवन में हर किसी को किसी ना किसी चीज की तलाश है।
कुछ चीजें हासिल हो गई हैं और कुछ को पाने की प्यास है।।

अगर कुछ पाने का जुनून हो तो वो हमारी प्यास बन जाती है।
रास्ते कितने भी पथरीले क्यों ना हो वो हमें आगे बढ़ना सिखाती है ।।

अगर देखा जाए तो सफलता की सीढ़ी है यह प्यास।
जो दृढ़ इच्छा शक्ति बनकर पूरी करती है सबकी हर आस।।

अपनी प्यास को अपनी ताकत बनानी है।
कुछ कर गुजरने की हमने भी दिल में ठानी है। ।

विश्वास है मुझे एक दिन अपना वजूद हम खुद बनाएंगे

अपने सपने को पूरा करके के अपनी हर प्यास बुझाएंगे।।

~Instagram id- @aankahi.baatein_

Second

Gunjan Kumari

प्यास
आज मैने एक सपना देखा
सपना ऊंचे उड़ान का
आकाश को छू लेने का
पर तैयार हैं उड़ने को
बस सही वक्त का इंतज़ार है
वो सही वक्त जल्द ही आएगा
ऐसी मुझे आस है
उस आकाश को छूने की प्यास है
वो पल मेरे लिए बहुत ही खास है
जब इस प्यास को मिटाने के मैने किए प्रयास है
ज़िद ठान चुकी हूं मंज़िल तक पहुंचने की
कदम बड़ चुकें हैं चलने को
रास्ते बना चुकीं हूं नापने को
क्योंकि प्यास बढ़ चुकी है मिटाने को

Insta -gunjan.k.524

Third

Shital Jindal

प्यास

बहुत कोशिश की कि भूल जाऊँ
किन्तु कैसे भुलाऊँ उस सपने को।

सपना जो देखा है तब से, जब से
अहसास तक न था कि सपना है।

मालूम है आज कि बस सपना है
किन्तु जाने क्यूँ अब भी अपना है।

सदियों से ये तो पलकों पे धरा है
हर लड़की के अरमानों में पला है।

सपना देख कुछ ग़ल्त न किया है
तत्पर जिसे पाने नाज़ुक हिया है।

न शादी के बारे तमन्ना की कोई
न बड़े घर की कोई जुस्तजू हुई।

स्त्री के नाते एक ही तो आस थी
माँ बनना इस दिल की प्यास थी।

आस ये, ताउम्र की प्यास बन गई।

IG ID: Shital.jindal

Comments are closed.