analytics, information, innovation-3088958.jpg

Cyber-Bullying/YMPH-Daily-Writting-Challenge

05/08/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Cyber Bullying”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

Cyber Bullying

Beware what you share

Beware what you share, in this world full of stares.
You can’t escape their prying eyes, so beware what you share!

A pic that’s personal, or an intimate affair.
think twice before you hit the share button,
because the damage would be beyond repair!

Resist the urge to know beforehand,
about the schools, parlours, climate & air.
a little precaution can save you & many,
from walking into predacious snare.

Check what you discuss on social media,
before you share info about the one’s you care;
for your ignorance can cause them trouble
& make them suffer for no fault of theirs.

Be cautious while sharing your kiddo’s cute pics,
before sharing where they study, party or play.
not everyone is a friend online
there are pervs too & you must be aware!

Be vigilant about what your kids are sharing,
prevent them from falling in the trap of dares,
let them know how precious they are for you,
how you will be their shield preventing all evil glares.

Beware what you share, for the stalkers seldom spare,
In this psychotic maddening world, hardly a few things remain fair
so share love & empathy, share the warmth of a silent prayer
share the magic of innocent laughter & genuine smiles that have become rare.

~Snigdha Bhardwaj

“साइबर-धमकी”

सुना है फ़ोन करे तो बातें रिकॉर्ड होती है
ये बात है तो चलो बातें करके देखते है।

सुना है ऑनलाइन लड़की जल्दी पटती है
ये बात है तो चलो ऐप्स डाउनलोड करके देखते है।

सुना है ऑनलाइन गेम्स से पैसे कमाए जाते है
ये बात है तो चलो लूडो या क्रिकेट गेम खेलते है।

बस यही लुभावनी बातें यही सुहावनी रातें ले जाए
सपने तो मनलुभावनी है मगर शरारतन लुटते है।

सरेआम कॉइंस वाली ऐप्स हुस्न की माया से लूटे है
भरे जाम हाथों के रह जाते है नैना धोखे खाते है।

चंद सेकंड्स में खाता साफ़ तो साफ़ रास्ता बेहाल
मंद मुस्कान से हैकर आते है पल में सब लूट जाते है।

कभी फेसबुक कभी आई एम ओ पर ठगे जाते है
हनी ट्रैप का धौंस दिखाने बेचारे गरीब मारे जाते है।

कभी एटीएम पे पैसे की धोखाधड़ी होती जाती है
कभी बैंक वाला बनके ओटीपी से पैसे उड़ा लेते है।

सावधानी है ज़रूरी करना है ख़ुद को सतर्क कर ले
फिर माथे पे हाथ धरके रोएगा सुकून छीन ले जाते है।

ठगे गए घबराना नहीं फ़ोन की धमकी से डरना नहीं
शीघ्र साइबर सेल में शिकायत करे क्यों उनसे डरते है।

चलो भारत को समृद्ध बनाए जालसाजों से मुक्त करे
मिलो राहत से पर समझारी करके सारे सतर्क होते है।

–मुकेश कुमार

Comments are closed.