man, woman, dog-2425121.jpg

Mohabbatein/Theme-Based-YMPH-Daily-Writting-Challenge

मोहब्तें”Mohabbatein” मूवी की ये तस्वीर है जिसे देख के अलग अलग लेखकों ने अपनी अपनी
रचनात्मकता दिखाई है और इस्पे लिखा है हम आशा करते है आपको पढ़ के अच्छा लगेगा

Unleash your creativity as you craft stories that transcend the bounds of time – where past whispers shape the future and present pulses with possibility. Embrace the challenge, sculpt captivating narratives, and let your imagination resonate with the echoes that bridge yesterday, today, and beyond. Join us on this writing odyssey and carve your mark in the tapestry of time.

Mohabbatein

लेरी उलझी हुई ज़ुल्फें सुलझाया करूँगा,
तंग करूँगा तुझको फिर मनाया करूँगा।

मैं तुझ पर लिख के क्रसीदे प्यार के तुझे,
चाँद तले आगोश में भर सुनाया करूँगा।

जो खुद ग़ज़ल है उसपे क्या ग़ज़ल कहूँ?
तू मगर कहे तो गीत गुनगुनाया करूँगा।

फ़क़त एक तू ही भाए मेरे इस दिल को.
तू ज़िंदगी है मेरी सबसे बताया करूँगा।

थामे रहूँगा हाथ, तुझे तन्हा न होने दूँगा,
करूँगा जो वादा सभी निभाया करूँगा।

लड़ूँगा भी ‘राही’, नोक-झोंक भी होगी,
नाज़-नखरे तेरे प्यार से उठाया करूँगा।

Usman Khan ‘Raahi’

चेहरे पे मुस्कुराहट कैसी
छल कपट के जैसी
मन हुआ पड़ा छलनी
मेघ गर्जन हैं घलनी
चेहरे पे नकाब लगा रखे
घाव ईर्ष्या पाल रखे
सर्प छिपे अटारी पे
कबूतर बैठे पिटारी पे
समय का हरपाल फेरा
झूठ फरेब ने आ घेरा
राह नहीं है आसान
काहे इंसान परेशान
प्रेम कोई नाप न सका
नर नार गए सकपका
हैरानी किस बात की
चेहरे पे नकाब की
वक्त है
हां
अभी भी वक्त है
संभल जा ज़रा
उतर जा खरा
प्रेम की बांध लो गांठ
न करो गांठ सांठ

प्रेम है अनमोल
न इसका कोई तोल
चाहत की न कोई क़ीमत
सच्चाई की रखो हिम्मत

नरेंद्र सिंह सांगवान

“मोहब्बत:– हमको हमीं से चुरा लो (पैरोडी)”

हमको हमीं से चुरा लो, दिल में कहीं तुम छुपा लो
तुमको तुमीं से छुपा लूँ, मिल तो कहीं तुम्हें घूमा लूँ।

हम अकेले खो ना जाए, दूर तुमसे हो ना जाए
हम भी है अकेले रो न दे, सुर हमसे मिला लो।

पास आओ गले से लगा लो
आस जगाओ कहीं दूर न जाओ।

ये दिल धड़का दो, जुल्फें बिखरा दो
कोई तड़का लगा दो, महफ़िल सजा दो।

शरमाके अपना, आँचल लहरा दो
घबराके सपना, टुकड़े कहीं सौ न हो।

हम जुल्फें तो बिखरा दे, दिन में रात ना हो जाए
तुम महफ़िल सजा दो, तुहिन बातों में बर्फ़ बन जाए।

चुटकी भर सिन्दूर से तुम अब ये माँग ज़रा भर दो
कुटकी से पतंग न कटे माँग में सिंदूरी सुंदर स्वाँग हो।

कल क्या हो किसने देखा, सब कुछ आज ही कर दो
आज की तो बात है, जो कल होगा आज ही कर दो।

जब दिल राज़ी तो क्या करेगा काज़ी माझी भी माही
अब मिल साज़ी जो गया मरेगा नाज़ी नाज़ी हाजी।

दास्ताँ ये मोहब्बत की आस्था बन जाए मेरे क़मर
जो न लिखी हो कभी वो तहरीर बन जाए मेरे समर।

तेरे लबों पे कोई संगीत की धुन बन जाऊँ लेके बाँहों में
मेरी क़बाएँ कतर के अमर मोहब्बत बनाए तेरी रूह में।

वादियाँ गाए कोहसार नाचे और समंदर मचला जाए
और साहिल माहिया बने जाहिल अंदर से डूबा जाए।

मोहब्बत मेरी शोहबत हो वहसत तेरी शोहरत हो मेरी
चाहत तेरी राहत हो मेरी बस मोहब्बत ये तेरी निस्बत हो मेरी।

–मुकेश कुमार

मैं ख़ुद में पूरी हो जाती काश मैं तेरी हो जाती

आंखों से छूती तुमको सांसों से कहती तुमको
हृदय जलधि की गहराई तक मन ही मन छूती तुमको
तेरे जीवन की परछाईं बन तेरे संग संग चलती जाती
मैं ख़ुद में पूरी हो जाती काश मैं तेरी हो जाती

नयन आरसी में तेरे मैं रूप मेरा देखा करती
मैं तुझमें ऐसे मिल जाती जैसे नभ में मेघा मिलती
तेरी हर बातों का उत्तर मैं तुझसे पहले बन जाती
मैं ख़ुद में पूरी हो जाती काश मैं तेरी हो जाती

मेरी रातों तेरे ख्वाबों का ढलता सूरज चढ़ जाता
अरमानों की खुशियों का फिर एक समंदर बन जाता
मेरे जीवन की सारी खुशियां तेरे अधरों से मुस्काती
मैं ख़ुद में पूरी हो जाती काश मैं तेरी हो जाती

तेरे संग बंधन में बंध कर मैं हर बंधन से जुड़ जाती
तेरे हांथो में हांथ लिए संग संग तेरे चलती जाती
तेरे मेरे हांथों की रेखा एक हांथ में मिल जातीं
मैं ख़ुद में पूरी हो जाती काश मैं तेरी हो जाती

मनोज पाल

मुझे मोहब्बत सी होने लगी है
कुछ ग़फ़लत सी होने लगी है

कुछ अलग देखता हूँ खुद को
बड़ी हैरत सी होने लगी है

रंग तेरी खुशबू के बिखरे है हर सू
हा घड़ी हरारत सी होने लगी है

हर वक्त खोया हू तेरे ख्यालों में
कुछ मसलाहत सी होने लगी है

खामोश साजो से फूटती हैं धुन
दुनियां खूबसूरत सी होने लगी हैं

…. Laique.A.Ansari..

” JUST HIM “

The way my heart beats
after visually perceiving him ,
The cerebrations of him in my mind
just swims and swims .

When I look into his eyes ,
I just lost myself .
My profound appreciation for him is incessant ,
That is so pristine filled in depth .

His smile just makes my day ,
His veins while handshaking ,
was something enduring.
That I optate to replay again and again !

His voice perforating
my ears ,
Reverberating straight down
my body .
His manner of verbalizing
so softly ,
melting me gradually and gradually .

Feeling his presence around me
Conclusively, founding him and glee 🙂

His fist , his viens,
Letting my sweat to drain.

The way he bite his lips .
Just after victualing,
The way he licks his fingertips !

He is so special for me ,
That words are not enough to describe him .

I optate somewhere , sometime ,
He may realise that a
girl is doting him
Unconditionally for lifetime ♡

Mehak Sarna

मेरी दुनिया तुम्ही से…….

दिल से दिल का रिश्ता है कोई
बिन कहे सब समझ जाता है कोई
कैसा है यह एहसास कैसा है यह धागा
हर मुसीबत मे पास रहता है कोई।।

ना जाने उसका कर्ज उतारू कैसे
पैसो से ना तोल पाऊ उसे
वो एक फरिश्ता बन कर आया
मेरे जीवन का अंधेरा मिटाया ।।

हाथो में हाथ दिए
चले हम बेफिक्र हुए
ना किसका दर ना किसकी परवाह किए
क्या ऐसे ही होते है प्यार के दीवाने ।।

मेरे सूर मेरे ताल
मेरे राग मेरे धुन
सब तुम्ही में समाए
दुनिया तुम्ही हो मेरे हर गीत में तुम्ही हो ।।

तुम्हारे लिए आए इस दुनिया में
तुम्ही के लिए जीते जा रहे
जिस दिन मुंह मोड़ लोगे
बस खतम मेरी दुनिया होगी ।।

Swapna Ghosh

बोस रसीले बाल रेशमी , आँखे तेरी कंजी काली
बाते करती बड़ी – बड़ी , अदाए तेरी बच्चों वाली

तेरी एक मुस्कान के लिए , कुछ भी कर जाऊ मै
गाने सुनना पसंद है ? बता कौन सा गाना गाऊ मै

आओ मोहब्बत करते है , मोहब्बत से क्या डरना
मोहब्बत में ही जीना है अब , मोहब्बत में है मरना

तू और मै मोहब्बत में , कुछ ऐसा करके जाएंगे
हमारे पैरो के निशान , दूसरो को राह दिखाएंगे

ये कातिल सी स्माइल तेरी , कातिलाना लुक तेरा
तू बने मेरी ऐश्वर्या , और मै बनू शाहरुख तेरा !!

आयुष जैन

जिस तरह मुझे मेरा तानपुरा पसंद है
जैसे इसके तार झंकृत होते हैं
तुम भी मुझे उतनी ही प्रिय हो ।

जैसे गलियां ढूंढे रास्ते को
ढूंढे बंजारा वास्ते को
ये जिन्दगी ढूंढती आस्ते को
तुम भी मेरी ऐसी तलाश हो ।

जैसे राहगीर को चाहिए पनाह
भटके को चाहिए राह
चाहिए उलझनों को सलाह
तुम भी मेरी ऐसी चाहत हो।

जैसे सागर को लहरों से है
कोशिश को मंजरो से है
पतझड़ को सावन से है
मुझे भी तुमसे वैसा ही प्यार है।

Anjali Soni

Love Vision Pro
I don’t know.. I don’t know..
What he gonna offers Me .??
Today I’m so excited.. !!
My Mind is “Out off the Blue” ..
I guess .. Some romantic days..
Are he planning for Maldives..???
No!No!No! Wait.. Let he Come.!
I too wanna Surprise him..
With the most Glamorous dress
He never thought about…
I know, he love Red Lips..
To fill the most Romantic Day
Honey! Came up with Box!!
Oh! Yes! Tempting that May be..
iPhone 14 Pro Max . . Isn’t it?!
Unboxing the precious Gift
I’m wondered!! .. about it’s Vision..
The Most Costliest VR Headset …
Visible to the Inner- Core .
Upto 360°, Ofcourse .. it’s “Eye Mac”
I have pleasured My Smart Honey!!
Shifting to the Number of Kisses
On the Unbelievable Disc of Love
©️ Santhoshi Choradia

Seranade
This is story of two people Miss Reva & Mr Mehul who are very young & meet each other by chance in a college as they believed in Yuanfen. Mr Mehul was a musician who plays violin & joined in to persue his majors & masters in music & playing Violin. One day while strolling through the music room’s corridor, Miss Reva felt an instant connection to Mr Mehul through the strings of violin & it’s tunes whose melody was like melancholia & at the same time amorous & also sweet as well as sour & natural as well as woven with great interest, which caused Miss Reva to become a melomaniac. Miss Reva was a dancer & had a great understanding for the notes & tunes of the music. This caused a great connection by fate between Miss Reva & Mr Mehul & the duo were very renowned Dancer & Musician Pair. Once there was function & the duo clicked a photo with things very dear to both of them, Mr. Mehul clicked a pic with Miss Reva along with Violin & Miss Reva wore traditional clothes as one of a dancer & the photo was clicked by the autumn leaves causing a wonderful background effect & it became a forever memory in their life.

Uchita Galaiya

Comments are closed.