earth, network, blockchain-3537401.jpg

Digital-World/YMPH-Daily-Writing-Challenge

15/10/2023 की प्रतियोगिता का विषय है Digital World”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 15/10/2023 is Digital World. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

मोहल्ले के शर्मा जी का टेलीफोन
बँटा था पूरी गली के रिश्तेदारों में
दीवारो पर लिखे थे ज़रूरी नंबर
तकनीक कितनी ख़ूबसूरत लगती थी
चिट्ठियों का इंतज़ार और ख़ुशी
ह्वाट्सऐप के ईमोजी बन चुके हैं
गली की टीम मिलती थी ग्राउंड में
आजकल pubg में आपस में लड़ती है
वर्चुअल दुनिया असली लगने लगी है
अपनों से मिलने की गर्मजोशी
वीडियो कॉल लील चुका है
कहने को सब साथ हैं
देखो तो कोई आस पास नहीं
पहली नज़र का प्यार और झिझक
अब इंस्टाग्राम की रील बन गया है
एक ही घर में रहने वाले लोग
बस “फ़ैमिली” नाम के ह्वाट्सऐप ग्रुप में साथ हैं…

Ketan
Ig: kaptured_kt

Digital world
We are connected here through the digital world
Today whole world is digitalised
We are working, marketing, and studying digitally
If this digital technology was not in existence, we would have to suffer and struggle a lot. This technology gave us life and a means of employment to survive.
This digital technology is very beneficial for all of us
It has connected us face-to-face virtually with our distinct ones
It has connected us with all the resources we need, delivered to our doorstep.
All the payments and bills are paid online from anywhere to anyone.
We can access everything we want in minutes
Earlier information was delivered in days or months, now it is delivered in seconds. Whether it was crucial or noncrucial.
Everything has become very easy and accessible.
Because of digital networks, we are connected to all social media platforms.
This Digital world is a blessing for all of us.
We are successful through this only
We are becoming knowledgeable and updated by news digitally
We are giving mock tests online
We are becoming successful.
We are getting all the classes online
Anushka Pandey

Internet was a boom to us
Which created something our ancestors
Could only imagine

Our world digitale
Through which we can connecte
With anyone anywhere

Communication was never so easy
Yet we are more lonely

Technology is a boom
Only when used right
Otherwise it is a curse
Which can destroy your life
If overused

Sampada

इस डिजीटल जमाने ने गजब कर दिया,
अपनों को अपनों से अलग कर दिया।
फ़ुरसत नहीं इंसान को खुद के लिए ,
पूरा दिन उसे व्यस्त कर दिया,
इस डिजीटल जमाने गजब कर दिया,
अपनों को अपनों से अलग कर दिया।
समय नहीं मा बाप से बात करे,
आजकल डिजीटल जमाना है साहब ,
क्यों कोई अपने फर्ज अदा करे,
चुटकी में गूगल पे से पैसे चले जाते हैं,
तो मां बाप के पास जा कर क्यों समय बर्बाद करें,
बात बस इतनी सी है कि समय नहीं है ,
फर्ज निभाएं तो फिर व्हाट्स एप कब देखें,
काम करें तो फेस बुक की अपडेट कब देखें,
रिश्ते निभाने के लिए तो ज़िंदगी पड़ी है ,
कहीं सोशल मीडिया पर एक्टिव ना रहे ,
तो जमाने से पीछे ना रह जाए।
मां बाप भाई बहन दूर हुए तो क्या,
फेस बुक की फ्रेंड लिस्ट तो लंबी है ना,
क्यों समय को बर्बाद करे रिश्तों में,
वाह रेे डिजीटल जमाना,
तूने तो सच में गजब कर दिया,
तेरी सच्चाई भी झुठला दी इंसान ने ,
तरह तरह की बीमारी उपहार में जो तू देता है ,
हानिकारक किरणे निकलती है उपकरणों से ,
फिर भी इंसान को तुझसे लगाव है ,
मानना पड़ेगा साहब ,
इस डिजीटल जमाने ने गजब कर दिया,
अपनों को अपनों से अलग कर दिया।

Priyansha Shridhar Dayma

Digital world

We are all living in a world
Where everything is
Digital work education
Payments and relationships
Things are now easy and
Less hassle shopping for
Everything can be done online but adequate care
Is to be taken what is seen
And viewed as content can
Have long term impact on
Our minds and health and
At times thoughts negative
About our own sucess and
Wealth takes our happiness
And peace away.

Kadambari gupta
Insta – id , kadambari.gupta

डिजिटल दुनिया, हमारी आँखों की बुनाई,
एक क्लिक पे खुलता, अनगिनत रोशनाई।

सोशल मीडिया पर जुदाई की खबरें होती हैं,
एक नजर में यहाँ वहाँ की यात्रा होती है।

वीडियो कॉल पर रिश्तों की गहराई बढ़ती है,
सिर्फ कैमरे के सामने, प्यार का इजहार होती है।

डिजिटल जगत में अनगिनत मौके मिलते हैं,
हम सब मिलकर उन्हें खुशी से गुजारते हैं।

पर याद रखो, ये दुनिया है डिजिटल की आवश्यकता,
सब कुछ यहाँ है सब कुछ दिखता, मगर दिल की बात है अनमोल भावनाएँ।

Rudra(एकः रूद्रम्)

Comments are closed.