man, woman, composing-2933984.jpg

Ishq/YMPH-Daily-Writing-Challenge

16/10/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Ishq”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 16/10/2023 is Ishq”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

प्यार
दूर होते हुए भी लगते वो पास है ,
याद कर उन्हे आती होटो पे प्यारीसी मुस्कुराहट है |

दुआओ मे बस उन्हिकी खुशहाली मांगा करते है,
शायद इसेही प्यार कहा जाता है |

-Shravani Chitale

चाहत हो तुम गर मैं तुम्हारी चाहत होती तो क्या बात होती….
मन्नत हो तुम गर मैं तुम्हारी मन्नत होती तो क्या बात होती….
किस्मत में होगे तो मिल ही जाओगे ;पर बिन किस्मत के ही मिल जाते तो क्या बात होती….

Anjanip

In yonder meadow, where flowers bloom,
A love so sweet, it shall never be doomed.
Thy smile, like sunshine, warms my weary soul,
Thine embrace, like a shelter, makes me whole.
Together we wander, hand in hand,
Bound by love’s eternal band.
Pratyanshu ( Krish )

हर एक उदास लम्हे को जो खूबसूरत बना जाये.
मरते मरते जो जीना सीखा जाये..
हाँ यही तो प्यार है..

-किर्ती अमृता

LOVE
Love is like a flowing river…. deep , serene but inevitably also tumultuous with many hurdles.
Shompa Banerjee

ये इश्क है जनाब बिना दस्तक दिए दबे पांव आता है और आपकी सांसों तक ले जाता है!!

Dr. Vandana Tiwari
IG- dr.tripathi276
Uttar Pradesh

Comments are closed.