Ghar-ka-khana-VS-Zomato/YMPH-Daily-Writting-Challenge

09/08/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Ghar-ka-khana-VS-Zomato”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

Ghar ka Khana VS Zomato

Ghar ka khana/ zomato
Zomato inquired to the homemade fare,
“How can one savor you day after day,
And through the years?
The home – cooked meal had this to say:
” I’m crafted with spices of pure delight,
Infused with love, and handled with care,
Though other flavors may take their flight,
Mine is a unique and cherished embrace.”
Zomato, in response, had this to say,
” My offerings span a vast creation,
Homemade’s charm, I won’t gainsay,
Yet my menu’s a feast of innovation.”
Home-cooked food was quick to retort,
” Alluring variety is indeed your claim,
Yet for satisfying hunger, they all resort,
For a balanced and wholesome meal,
That is what I provide.”
We may both provide pleasure but in distinct measures,
Zomato’s spread is wide, a taste-filled treasure,
While home- cooked meal, is a simpler pleasure,
Both satisfy the craving but a bond is created,
Only by the food that is cooked at home.
Dr. SHUBHA MUKHERJEE

“घर का खाना vs Zomato”

खानपान बन गया लजी़ज ,

दिन-प्रतिदिन हो गया अजीब |

दाल-चावल की जगह छोड़ ,
अब ले गई बर्गर -चाऊमीन |

पहले पिज्जा -डोसा खायें,
फिर पेट पकड़ कर खूब
चिल्लायें |

समझ न पाते खानपान ,
बस ऊंची करते रहते शान|

अब है कैसी परंपरा आई,
भारतीय संस्कृति हुई पराई|

माना Zomato का बहुत Fast है work ,
But इस पर कभी न करना Trust ….

सबको काम से करता दूर,
रोगों से भी है परिपूर्ण |

Zomato के खाने से लेते हैं Taste,
फिर Medicine पर करते हैं पैसे को Waste..

सब सुनो गौर से ध्यान लगाओ,
स्वास्थ्य वर्धक भोजन अपनाओ|

Zomato का पकवान है कच्चा,
घर का भोजन सबसे अच्छा |

Zomato के भोजन में यद्यपि
प्रदूषण का है संचार ,
घर के भोजन में समाये रहता
सदैव अपनों का प्यार ||

Neha Tripathi

Comments are closed.