love, destruction, city-3599074.jpg

Hatred/YMPH-Daily-Writing-Challenge/20-09-23

20/09/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Hatred”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 20/09/2023 is Hatred“. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

नफ़रत/Hatred

तुम दिफ़ा करना हम वार करेंगे
इस तरह सत्ता का व्यापार करेंगे

हर मर्ज की दवा अफ़ीम धर्म की
हर मर्ज का इससे उपचार करेंगे

बदल कर भेस साधू संतो का
नफरतो का प्रसार करेंगे

फ़िरक़ों की गुमराही देके इनको
मरना जीना इनका दुश्वार करेंगे

जागने न देंगे ग़ैरते-अना इनकी
पलट के वरना ये भी वार करेंगे

Laique.A.Ansari

He was a man of his words…
He said, ” I hate you”.. When he said so he meant it..
He said it when she aborted their child without his consent…
He said it when she cheated on him with someone else..
He said this when she raised her hand on him whenever he questioned her…

Being a man who has given his life to the relationship all he received was cheating, harrassment, mental torture and what not…

She made his life hell… He hated her for all she did to him only to realise that hatred wasn’t helping him to come out of it.. Hatred was the shield he was using to cover his agony..

Acceptance of a failed relationship, moving on in his life, leaving her in her life, realising that she didn’t even deserve his hatred helped him overcome her…

Hatred for her in his heart vanished when he realised that this hatred for her was eating him alive..

Blessed Bharti

Hate !!

This feeling is the most dangerous feeling of the world,
And when this hatred is shown by our own relatives it gives more pain to the emotions and feelings,
Mostly people who are close to you bound to show you the most hatred then an stranger person.
Hatred can make your heart unpure with anger and aggresive behaviour.
Hatred can only be calm with love but nowadays it’s rare and you find hatred the most.

Dr Asma baig
Insta-@drasmabaig

तपिश नफ़रत की रखकर, ख़ाक हुए जाते हो,
मुहब्बत के झूठे पैकर बन, राख हुए जाते हो।

नफ़रत की आड़ में, मिटने लगा किरदार,
मुहब्बत की चाहत है तो, तोड़ो ये दीवार।

वक्त की करवट तले, नफ़रत पिघल जाएगा।
तू कोशिश तो कर, ये मुहब्बत में बदल जाएगा।

गिले, शिकवे, रंजिशें बढ़ाने लगी है अपनी हद,
न जी सका सुकून से कोई,जो भी आया इनके जद।

खुद को खुद से जलाए जा रहा है,
दिलों में नफ़रत बढ़ाए जा रहा है।

न भला हुआ है , न किसी का भला होगा,
नफ़रत करने वाले बेशक तेरा हाल बुरा होगा।

©Nilofar Farooqui Tauseef

Hatred

I don’t know what to do
To get me back to you,
I’ve got nothing left to lose;
I’m sadness, tears, blue,
And hatred of you.

A limit has been crossed
I guess our love is lost.
Once again –
I’ve been a living corpse.

I don’t know why so execrate,
Thee, sometimes a bit glad.
But it’s never far away
But it’s a nightmare everyday.

It’s so strenuous for sorrowfulness,
But i still convey it.
On my every way-
I’ve got nothing left to lose;
I’m sadness, tears, blues
And hatred of you.

Tanisha Bhattacharjee

नफ़रत

प्यार के ही जहाँ बसाने में ।
कितनी नफरत हुई ज़माने में ।

रह गए दोस्त भी बहुत पीछे,
दोस्ती का अदब निभाने में ।

एक मुद्दत से उम्र बीती है,
इश्क का कर्ज ही चुकाने में ।

ज़िन्दगी बोझ ख्वाहिशों का है,
सब लगे हैं इसे उठाने में ।

जो हकीकत न हो सका अपनी,
रह गया वो मेरे फ़साने में ।

एक मुद्दत से याद आया तू,
एक मुद्दत लगी भुलाने में ।

मुझमें ‘नीरज’ तेरा तसव्वुर है,
हर ग़ज़ल है उसे सुनाने में ।

नीरज निश्चल

Insta – Neerajnishchal

नफ़रत-

तुम्हारे साथ प्यार में पड़ जाना कितना आसान था ,
नफ़रत निभाना था बेहद मुश्क़िल ।

तुम्हारे साथ यादें बनाना कितना आसान था,
उन्हीं यादों को भुला पाना था बेहद मुश्क़िल ।

वादे तो साथ निभाने के कितने आसानी से कर दिए थे तुमने,
उन वादों को निभाना तुम्हारे लिए था बेहद ही मुश्क़िल ।

अब दुबारा से प्यार करने की उम्मीद शायद ही कभी दिल में उठेगी , इस अकेलेपन की गुफा से बाहर निकालना तुमने कर दिया है तुमने मुश्क़िल ।

धीरे धीरे समेट रहीं हूँ खुदको अब, इस बिखरे हुए दिल के टुकड़ो को जोड़ने की क़ोशिश में हूँ , उम्मीद है मुजे , बहुत ही ज़ल्द खुदसे मुलाक़ात होजाएगी मेरी ।

Ritu Tanna

नफ़रत

नफ़रत से भला,
ना तेरा हुआ, ना मेरा हुआ ।
इस अज़ाब से ज़ख्मी, तू नहीं,
सिर्फ़ कम-ज़र्फ़ दिल मेरा हुआ।

सजो के अनकहे अल्फाजों को,
ये जो गोदाम भरा है मैंने,
नफ़रत ही पनपी है इसमे,
मसला हल ना कोई मेरा हुआ।

चलो अब नफ़रतों को बेच आए,
दरियादिल मोहब्बत के बाजार में,
ढूँढ़ लाए वो सुकून जो,
ना तेरा हुआ, ना मेरा हुआ ।

Nitu singh

Insta id – nitu_singgh

घृणा

ईश्वर ने बनाई प्यारी सी दुनियांं,
सब है बराबर कोई बड़ा ना छोटा।

कुछ लोग समझते स्वयं को श्रेष्ठ , सबसे अलग,
दूसरों के प्रति रखते हैं भाव घृणास्पद।

क्यों मानव में है अतुल प्रेम का अभाव?
क्यों नहीं रखना वह सभी के प्रति सौहार्द्र ?

घृणा हो तो मन मालिन हो जाता है,
विचारों का कलुष बड़ जाता है।

सभी के प्रति रखना चाहिए समभाव,
सबको जीवन से है एक जैसा लगाव।

उर्मिला वर्मा
Instagram ID urmilaverma11

नफरत

नफरत वो चिंगारी है ,
जो घरो को राख कर देती है,
प्यार वो फूल है ,जो रोते को भी हंसा देता है,
यारो मत फैलाओ इस दुनिया में नफरत, प्यार से सबको अपना बनाओ
इस नफरत से ना तेरा कुछ होना है ना ही मेरा
तो क्यों चिंगारी इस को हम फैलाएं
आऔ दोस्तो मिलकर इस प्यार को हम बढ़ाएं !!
शिखा पाल”

Comments are closed.