dispute, few, man-1959751.jpg

Hatred/YMPH-Daily-Writing-Challenge

05/02/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “Hatred” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 05/02/2024 is Hatred“. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Hatred

GOLDEN DAYS

Oh,my, my!
What wonderful days were they
When I was single
Cloistered and protected
And when even simple little joys
Used to make me giggle.

My parents comprised
Of my world
I was no less
Than a princess
With nothing to worry about
I was near to spoilt
I hereby confess.
Oh ! why did I have to
Become a teen
With age , came
Responsibilities umpteen.

After school came college
Then University
Personally my desire
Was to pursue studies
Almost till eternity.
But what is life
Without adversities
They are a part of
Life’s nitty gritties.
My royal days
Saw their finale
Finally the time dawned
When , I too, had to
Separate with my family.
Though
Not that now I am
Any short of WOW !
But the zing of being single
Has become history now.
Shompa Banerjee

कहते है पहला प्यार कुछ खास होता है,
उसमे भरा ज़ज्बात लाजवाब होता है,
एक-दूसरे बिन जीना मुश्किल सवाल होता है,

पर किया वो माता-पिता के प्यार से ज्यादा ख़ास होता है……?
निःस्वार्थ ममता और लाड से भी क़ीमती होता है…..?
जन्मदाताओ का बिन कुछ चाहें प्यार देना क्या कम होता है……?

क्या पहले-पहले प्यार में मर जाना सही होता है…..?
माता-पिता के प्यार की क़ीमत किसी और के लिए मर कर चुकाना सही होता है……?

क्या माता-पिता का नो रिटर्न पॉलिसी वाला प्यार क़ीमती नहीं होता है……?
Preeti.A.R
Insta id simplepenningbypreetiar

माँ जैसे इक आँचल की आस है

थक गई हूं चलते चलते 
अब छांव की तलाश है 
जो छुपा ले मुझे अपनी बाहों में 
मां जैसे इक आंचल की आस है 
जो कहे.. दो घड़ी बैठ
जरा सुस्ता ले 
सफर लंबा है … “लाडो “
ले जरा तू भी कुछ खा ले 
चलना तो तुझे बहुत है
राहे लंबी सी हैं 
दे थकन अपनी सारी
मेरे संग दो पल बिता ले 
आज तड़पता ये दिल है
वही स्नेह पाने को
दिल में छुपी बातों को
माँ तुझे संग बाटने को 
वो स्पर्श प्यार भरा
जो मेरा माथा सहलायेगा 
वो छांव वो आंचल
कोई कहाँ दे पायेगा

Saritta Garii
Insta I’d  – sariita_writes017

THE INDOMITABLE
There has always been an inner battle,
Between fate and destiny;
Whom to trust or who should be followed?

It was by fate, that faith came into her life,
With that mind got clarity, and thoughts took a concrete shape.
Faith held her hand and led her onto the path of action,
Surprised she walked, alone, with no questions asked,
Keeping her faith in the newfound faith;
To find the answer and relieve herself of the mental struggle

Hey! Why waste paper, no one would appreciate;
People shouted at her when she decided to write,
Should she pay heed and stop writing,
Nay! She went on unaware of her fate.
Basking on faith she wrote to her destiny;
The world was never kind but faith never left her side.

She strode towards success step by step,
Writing to her destiny with faith to change her fate.
Dr.Shubha Mukherjee

Hatred

war of emotions,
thoughts of commotion
pandemic through generations
feelings of hatred
that knows no kindred
the venom of a predator
feeds on the innocent
hatred needs no reason
when love gets a blindfold
we never see who we’re hurting
Until life starts burning.

© simply-segunola
IG – @simplysegunola

शीर्षक – तेरी यादें

तेरी यादों को हमने संजोए रखा है ,
तुम्हें दिल में बसाए रखा है ।

करते है तुम्हें याद दिन- रात ,
कैसे बताए तुम्हें ये बात।

बस गए हो तुम ऐसे जेहेन में ,
मिटाए नहीं मिटती तुम्हारी यादें मेरे जेहन से ।

माना यादें हमारी पुरानी हो गयी है ,
पर ये भी मानो आज भी ताजा लगती है ।

यादों के सहारे ज़िन्दगी बिताए जा रहे है ,
इस उम्मीद में कि आने वाले कल हम नई यादें बनायेंगे।

By Anjali Gupta

क्या तुम नहीं चाहते
मेरे अधरों पर मुस्कान सजाना,
सच बताओ क्या नहीं चाहते हो,
मेरे जीवन में खुशियाँ बिखेरना,
अगर सच में तुम चाहते हो,
मुझे सदा खुश रखना
तो
मेरी एक बात मानोगे क्या?
मुझ पर लगाए ये अनगिनत बंधन
थोड़े से कम कर दोगे क्या?
मेरे पैरों में बंधी ये मर्यादा की बेड़ियाँ
थोड़ी सी ढीली कर दोगे क्या?
मेरी राहों में बिछाये गए ये नुकीले पत्थर
हटाने में मेरी मदद करोगे क्या?
मेरे जीवन में किताबों की रोशनी फैलाकर
अज्ञान का अँधेरा दूर करोगे क्या?
मेरे नयनों से बहते आँसुओ को हटाकर
मुझे ख्वाब देखना सिखा दोगे क्या?
मेरी खामोशी को सुनकर
मुझे जबान लड़ाना सिखा दोगे क्या?
मेरे आत्म विश्वास को बढाकर
मेरे नाम को मेरी पहचान दिला दोगे क्या?

दीपा सैनी
Insta I’d – mere_unseen_jazbat

तू चुप है मेरे रुबरू, मग़र बेख़बर नही
है तुझसे मोह्हबत भी, मग़र इस कदर नही ।

मन करता है दुआ करू, तुझे पाने की
मगर अब कम्बखत दुआओं में असर नही।

अरमां है बड़े दिनों से इस दिल में,
कि कैद कर लूं तुझे अपनी निगाह में,
अफ़सोस जिस नज़र को हक़ है तेरे दीदार का,
मेरे हिस्से में अब वो नज़र नही।

उर्मिला

Comments are closed.