no parking, traffic sign, sign-160693.jpg

How hard it is to say NO/YMPH-Daily-Writing-Challenge

07/02/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “How hard it is to say NO” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 07/02/2024 is How hard it is to say NO“. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

How hard it is to say NO

ना कहना सिख लो |

मंजिल के हर रास्तों पर पत्थर हमे मिल जाए,
कभी कभी गलती ना होने के बावजूद भी झुकना हमे क्योना पड जाए|

स्वाभिमान हटाकर प्यार की रस्सी से हम पहाड ही क्यो ना चड जाए,
साथी के साथ नहीं उसके पिछे ही जिंदगी भर खुशी से रह जाए |

प्यार, भरोसा, यकीन नहीं जब जरूरत हम उसकी और मजबूरी वो हमारी बन जाए,
तब सच मुच कह देना चाहिए कि ‘ना ‘अब हमसे और ना हो पाए,बस अब हमसे और ना हो पाए|

Shravni Chitale

ना कहना भी आना चाहिए

हर समय हर काम के लिए हां नही कह सकते
कभी कभी ना भी कहना आना चाहिए
हर समय हां कहना संभव नही होता
ये एहसास भी करा देना चाहिए
कभी कभी स्थितियां अनुकूल नही होती
अपनी परेशानी को भी बताना आना चाहिए
कभी तन साथ नही देता कभी मन साथ नही देता
अपनी ना कहने की वजह भी बता देना चाहिए।
कांता कांकरिया

No
How hard it is to say NO
To stand firm on the ground,
And utter the word NO.
Due to the undue demands,
Imposed by society,
Or to accept the physical limitations,
She is born with.

Society’s expectations, family’s responsibilities,
In that, she lost her identity.
It was so hard for her to say NO
As she loved them the most.
And always ready to serve,
Going beyond her limitations
And never saying NO.

But the day she learned to say NO,
She was labeled as bold and outspoken,
And abandoned by her family,
she loved the most.
Where did she go wrong,
She thought repeatedly.
So, she taught her reflection,
Never to say NO,
And thus, the story went on….

Dr. SHUBHA MUKHERJEE

ना कहना सीखना होगा

ना कहना सीखना होगा
तुझे अपने जज्बातों को
जो वक़्त बेवक़्त तेरी आँखों में उतर आते हैं

ना कहना सीखना होगा
उन ख्यालों को
जो बीच मंझधार तुझे तन्हा कर जाते हैं

सीखना होगा अपनी हर गलतियों से तुझे
कि यहाँ मुआफ़ी की कोई गुंजाइश नहीं

अब ना कहना सीखना होगा
उन सारी कड़वी बातों को
जो हर बार दिल को तोड़ छलनी कर जाते हैं

Saritta Gari
Insta I’d  – sariita_writes017

Comments are closed.