despaired, businessman, business-2261021.jpg

Job-Vs-Business/YMPH-Daily-Writing-Challenge

17/10/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Job Vs Business”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 17/10/2023 is Job Vs Business”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

नौकरी अरेंज मैरिज की तरह है,
आप चाहो या ना चाहो करनी ही पड़ती है!
बिजनेस उस प्यार जैसा है जो चाहते तो सब हैं करें और कामयाब हो,
पर मुकम्मल सिर्फ किस्मत वालों को होता है!!

Dr. Vandana Tiwari
IG- dr.tripathi276
Uttar Pradesh

नौकरी या व्यवसाय

नौकरी है जैसे नदियां की सतत धारा,
नियत आय और समय अवधि में करना पड़ता है गुज़ारा।

व्यवसाय वही कर सकता है जो होता है इसमें निपुण,
बहुत कम पढ़े-लिखे भी हो जाते हैं व्यवसाय में सफल।

किंतु व्यवसाय में हो जाती है कई बार उठा पटक,
व्यवसाय में रिस्क फैक्टर को नहीं कर सकते नकार।

नौकरी और व्यवसाय दोनों में अवसाद व तनाव का करना पड़ता है सामना,
अपने स्वभाव के अनुसार जो ठीक लगे वही रोजगार तुम अपना ना।

स्वरचित उर्मिला वर्मा
Instagram ID urmilaverma11

Job v/s Business
Job is that which is governed by someone else
Businesses are owned
Job is fixed and permanent
Business is not fixed and can be ruined easily
Job is salaried
Business is based on profit-making
Job is working under some company as an employee
Or teaching in a school
Working in a shop
But the business is self-owned
You start it with your hard work
And employ others under you
No fixed salary. You can earn daily
Both are important for life
As they generate income for us.
Both take a lot of effort and hard work
Pressure is more on business
It’s your choice and mindset
That is what you want to do
Your efforts and courage matter.
Anushka Pandey

A job is structured in a way that is similar to the way a bee is in a hive, with each bee having its own job and a clear plan of action. In a company, people have their own roles and tasks, so it is structured but not completely free.

A business is similar to a river. Both are constantly changing and evolving. A business requires flexibility, innovation, and problem-solving in order to achieve its goals. Like a river, a business can find its own way and be a powerful engine for growth. Compared to a job, a business gives you more flexibility in terms of adapting and making decisions.

M Tejaswini

जॉब बनाम बिज़नेस

आमतौर पर कह सकते हैं
जॉब से बिज़नेस है बेहतर
बिज़नेस में हैं अपने मन के राजा
और जॉब में बॉस ने बजाया हमारा बाजा
इसमें है अपने विस्तार के योग
वहीं जॉब में बंध जाते हम पूरे के पूरे
दोनों ही से होता है हल
प्रश्न आजीविका का
अब प्रश्न उठा यह की किसे चुना जाए!!
बिजनेस में जहां स्वतंत्रता की कीमत होती
वैसे ही जॉब में कर्तव्यपरायणता का बोध

अब सबसे ज़रूरी बात यह कि
जीवित दोनों ही परिस्थिति में व्यक्ति रहेगा
दोनों ही हैं अपने अपने स्थान पर खरे
यदि जीवित हर व्यक्ति अपना शौक रख सके
काम चाहे जो हो यदि व्यक्ति अपना अस्तित्व
बचाकर रख पाता है वही है वास्तविक विजेता
जीवंत , खुशमिजाज़ और सफ़ल
समाज के दोनों ही हैं संतुलन के पहलू
विचारें केवल अपनी अंतरात्मा से।🙏
– शिवानी विश्वकर्मा ” रजनी”। ©️ Instagram I’d -shividiary120

Comments are closed.