sunset, boy, open arms-110305.jpg

Life/YMPH-Daily-Writing-Challenge

21/08/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Life”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

Life

ये ज़िंदगी तमाम बिता दी है प्यास में,
दिल फिर भी रोज़ रात बिताता है आस में।

दो दिन की ज़िंदगी ही मिली थी मुझे सनम,
सारी गुज़ार दी है इसी इल्तिमास में।

हमने भी तो निकाले हैं नासूर काट कर,
हमने भी दिन गुज़ारे हैं काले लिबास में।

मैं घोलकर के पी गया हूँ ज़िंदगी को यूँ,
पूरी किताब बस गई इक इक़्तिबास में।

वो शेर जिसको सुनके सभी लोग ग़मज़दा,
वो शेर तो लिखा था कोई चौथी क्लास में।

इन आजकल के होटलों में बात वो कहाँ,
जो बात यार गाँव के गुड़ की मिठास में।

सब यार सोचते थे रहेगा वही समा,
इक मैं ही बस बचा हूँ कोई सौ पचास में।

तुम जाम माँगते हो बड़ी छोटी चीज़ है,
मैं धड़कनें रखूँ जो कहो इस गिलास में।

कैसे “अमान” अब ये सुधर जाएँ आदतें,
हमने बिताये दिन हैं ख़राबों के पास में।

Amaan

मिले जो जिंदगी
तो ए वक्त
पता तेरे घर का पूछूँ……….
जाने क्यों ये वक्त
आजकल लापता सा रहता है …..

Savita agarwal

जिंदगी को डर-डर के नहीं ,
जिंदगी को कर-कर के जीना है ,
और जख्मों से घबराना नहीं ,
जख्मों को हस्कर सीना है।

Anmol khurana
Kalamkakhawab_5

LIFE is like a pied Piper
It makes you dance to its tune.
Shompa Banerjee

‘ Let Go ‘

Let go the negativity…

Let go the judgements…

Let go everything that doesn’t belong to you….

and make space for love, peace and happiness….

“Let go” is not a phrase only rather it’s a way of living.

Blessed Bharti

ज़िंदगी की जंग में सही फैसला ज़रूरी है
मंज़िल तो मिलेगी बस हौसला ज़रूरी है

Er.Sachin Pratap Singh,IG-m_suryavanshi_sachin_

दर्द है, पर शब्द नही
अपने है, पर पास नही
रिश्ते है, पर खास नही
दिल है, पर जान नही
शांति है, पर सुकून नहीं
गम है, पर वजह नहीं
रात है, पर नींद नहीं
अकेले है,पर डर नही
जिंदा है, पर वजूद नहीं
सफर है, पर मंजिल नहीं
सपने है, पर हकीकत नही
@dikankshajain