art, fingers, heart-1839006.jpg

Love/YMPH-Daily-Writing-Challenge

10/09/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “LOVE”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 10/09/2023 is LOVE“. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

प्रेम
दिलो में बसा एक एहसास
एक साज़
जो बज उठे तो दिल झूम जाए
हर एक रिश्ते में उमड़ने वाला ये अहसास बनता हैं किसी एक शख्स के लिए खास
कई रूप हैं आज इसके
एक तरफ़ा प्यार.. कोई हो बहुत खुशनसीब तो उसे मिल भी जाए उसका यार
ये शब्द नहीं… एक खूबसूरत अहसास हैं
एक जगह बैठे बैठे दुनिया घुमदे अपने मेहबूब के साथ
दिखाये हज़ार ख़्वाब
पूरे हो तो लगे धरती भी स्वर्ग
और ना मिले मेहबूब तो फ़िर बन जाये एक ख़्वाब

Palak mittal

प्रेम -Love

प्रेम ऐक भाव है,
प्रेम अनकही अभिव्यक्ति है,

गैरो में अपने हो तुम
हर बात की वज़ह हो तुम

दिल धड़कने की वज़ह हो तुम
हर खुशी है तुझे जुड़ी
हर ख्वाहिश हर बंदगी है
तुझे जुड़ी,

Beena chande

प्रेम क्या है?

क्या सिर्फ कहने से प्रेम होता है
या कुछ करना भी पड़ता है
कि सिर्फ सहने से ही प्रेम होता है
या जखम भरना भी पड़ता है
कि उसमें बहने से ही प्रेम होता है
या कभी खुद के लिए तरना भी पड़ता है
कि बस उसकी हां में हां ही मिलाई जाए
या अपने लिए खड़ने से भी प्रेम होता है
हर बार शब्दों से ही बयान किया जाए
या आंखों को पढ़ने में भी प्रेम होता है
कि बेखौफ उसको अपना कहना
या उसको खोने से डरने में भी प्रेम होता है
कि उसके साथ सारी जिंदगी बिताना ही प्रेम है
या फिर उसके लिए मरने में भी प्रेम होता है
कि उसकी यादों में जिंदा रहना
या उसकी यादों में मरने से भी प्रेम होता है
कि हर बार प्रेम को हासिल ही किया जाए
या उसके लिए अपने कदम पीछे करने में भी प्रेम होता है

Anmol khurana
Ig: kalamkakhawab_5

Today’s topic is LOVE, and I want to share how a mother felt when her daughter went to live in a different city….away from her.
O dearest daughter, mine so true,
This task is so daunting to let you pursue,
To open my arms and watch you ascend,
A journey of courage, on wings to depend.
A child so cherished, my heart’s delight,
To release from my grasp, oh, what a fight,
Tears welled as thoughts of your distant flight,
Yet I let you go into the vast daylight.
Into the sky, your wings you spread wide,
Embracing the winds, with hope as your guide,
A future so bright, a world to explore,
I set you free to live evermore.
A notion of farewell, a desire to be near,
To bid adieu, to hold back my tears,
But to witness your eyes, pools of emotion,
Would shatter my resolve and stir my devotion.
Can I endure to see you in pain,
Tears streaming down like a mournful rain?
To witness you cry, my heart would break,
Yet release you, I must, for your own sake.
This ache in my chest, a burden I bear,
As you’ve grown up, as you dare,
To hold the world ‘neath your newfound wings,
To soar, to conquer, as your heart sings.
To let you go, my brave bird in flight,
To watch you soar to astonishing heights,
I’ve opened my arms, my grip, my hold,
With a love so profound, a tale yet untold.
Though tears may be stifled, hidden from view,
They flow within a testament true,
A parent’s love, enduring and wide,
As you journey, explore, and in life confide.
So go, my daughter, embrace the sky,
With a heart unburdened, let your spirit fly,
I ‘ ll stand here strong, even as we part,
My LOVE’S forever with you, deeply in my heart.
DR. SHUBHA MUKHERJEE

नेह के बंधन न छूटे कभी
प्रेम से संवरती रहे जिन्दगी
चलता रहे सिलसिला भावनाओं का
ह्रदय की बगिया न उजड़े कभी
नेह के बंधन न छूटे कभी
प्रेम से संवरती….
रिश्तों की है प्यारी फुलवारी
सजे हुए हैं फूल भांति भांति
सबकी है खासियत अपनी अपनी
रखना होगा संभाल ,इन्हें बन कर माली
नेह के बंधन न छूटे कभी
प्रेम से संवरती……
आदर सम्मान से सजे हुए गुलदस्ते
संस्कारों की सुगन्ध से है महके
रिश्तों में खूबसूरती बढ़ाए
परिवार रूपी बगिया जब फूले फले
नेह के बंधन न छूटे कभी
प्रेम से संवरती….
प्रेम को कैसे हम कम या ज्यादा आंके
होते हैं अपने तो सभी अजीज़ हमें
समर्पण भाव हो जहां एक दूजे के लिए
नेह का अटूट बंधन तो वही कहलाए
नेह के बंधन न छूटे कभी
प्रेम से संवरती रहे जिन्दगी l

विभा मेहता “प्रेरणा “

Pyaar …
Pyaar ek ehsaas h
Pyaar dil ki aas h
Pyaar hi zakhm
Pyaar hi dawa h
Pyaar toh zazbat h
Pyaar mohabbat h
Pyaar chahat h
Pyaar shiddat h
Pyaar ek pyaas h
Pyaar bahut khas h
Pyaar ek junun h
Pyaar hi dil ka sukun h
Pyaar hausla h
Pyaar k khatir insaan badla h
Pyaar manzil h
Par sach kahun yaaro
Pyaar la hasil h

@naziaafrin03

Comments are closed.