hand, fist, violence-749676.jpg

Domestic-Violence/YMPH-Daily-Writing-Challenge

09/09/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Domestic Violence”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 09/09/2023 is Domestic Violence“. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Domestic violence is a curse for our society. It should be abandoned. Domestic voilence is the result of cruelty and the result of bad mentality. It is not that may be a woman can face domestic violence after her marriage but a man can be equally face domestic voilence. Both woman and man can be emotionally and physically blackmailed. So we need to know all the psychological factors. Men are always told by their guardians not to cry as that is not a man statement. That can make a man harsh and it can effect his conjugal life a lot. He can be harsh to his wife. This is due to his emotional breakdown and emotional disbalance. A woman who is a victim also faces lot of suffering. In our world if a man gets domestically violated, he gets ashamed to share with anyone. As we live in a country which shows equality to both genders so we need to focus on general psychology of people so that these type of cases don’t happen further.

Thank you,

Sohini Samanta

Marriage is a marriage only till the time a lady gets respect
But the moment man turns violent the marriage is full of disrespect
From taking care of the entire family to earning money for the house
Lady never shows her arrogance cz for her peace matters the most
But for an egostic man who only knows how to dominate a lady for him only his ego matters the most.
He can never realise how painful it is to be beaten by the same man who promised the gals parent that he will keep her like a princess…..but in reality princess is just a tag cz she’s rather treated worst than a maid.
To satisfy his male ego, he makes a lady his weapon cz he thinks her to be his own private property which he owns after giving her his surname.

Amrita

घरेलू हिंसा

सोचा था कि ब्याह कर ,
जाऊंगी खुशियांँ मनाऊंगी,
जो पिता के घर ना कर पाई ,
वह पति के घर कर पाऊंगी,
पर आज वह आवाज भी नहीं ……
सिसकियांँ भी तकियें में छुपाती है ,
आंखों के काजल की धार को,
आंसुओं की धार में बहाती है ,
अपने तन के जख़्मो को,
साड़ी के आंचल मे छुपाती ,
फिर सोचती, यह अत्याचार कब तक,
तन और मन सहेगा ,
इन सवालों के जवाब से धिरा अपने आप को पाती,
कई बार सोचती, पिता के घर चली जाती,
पर पिता की कही बात की, बेटी की अर्थी ससुराल से उठती ,यह सोच थम सी जाती,
तन के घाँँव तो कभी दिख भी जाते ,
पर मन के घाँव कभी दिखा ना पाती,
जियू या मरू इस कश्मकश में जिए जाती।

यह कैसी विड़बना है ,कि आज भी नारी। कहीं ना कहीं घरेलू हिंसा का शिकार होती है

रचना श्रीवास्तव
©️ चंडीगढ़

घरेलू हिंसा
इन दो शब्दों को सुनते ही मेरी आंखें नम हो जाती हैं टूटे रिश्ते ,सहमे बच्चे बर्बाद जिंदगियों को सोच के।
पत्नी,
शराब पीके रात को मारा था मां ,
घर की इज्जत बचाने के लिए चुप रह जाती हूं ।
बच्चों को दूसरे कमरे में बंद कर देती देती,
बदन पे निशान देख कर सहम जाती हूं।
जिस से फेरे हुए, सुरक्षा का वचन पूरे जीवन निभाना था,
डोली उठाई रोके मेरी कहां,पता था के जीवन भर गम उठाने था।

बेटी ,
पापा क्या हुआ, यूं गिर क्यों रहे,कांपते मेरे हाथ है,
आंखों को क्या हुआ आपकी,क्यों लाइटर आपके पास है।
चिल्ला रहे मेरे पर,पहली बार हाथ उठाया,
क्यों फेक दिया खाना जो मम्मी ने प्यार से लाया।
बाहर मत जाओ ,डर लग रहा, कैसे बात कर रहे ,
सुबह से रो रहे हैं मम्मी, दुख कैसे जर रहे।

मॉं,
मेरा राजा बेटा,यह गोलियां किसकी हैं?,
मां कितनी बार कहा है मेरी चीजों को हाथ मत लगाया करो।
मेरे हाथ से मेरा बेटा छिन गया जैसे उसे दिन मार के गोलियां चीनी थी,
लाश देखकर उसकी सहन गई कभी ,सपने में भी आया करो ।
इन हाथों में पाला,झोली फैला की दुआएं मांगी थी,
मेरे गले लगा था अभी,गायब हो गया कोई आंधी आई थी?

न जाने कितने लोग घरेलू हिंसा के कारण मानसिक तनाव मौत शारीरिक पीड़ा जैसी अनेक चीजों से गुजर रहे हैं। कई बच्चे अनाथ, महिलाएं विधवा और बच्चों को खो बैठी है। न जाने कितने घर , जीवन इसकी भेट चढ़े हैं। भारत में 30% लोग घरेलू हिंसा का शिकार है।तीन व्यक्ति में से एक मानसिक तनाव का‌,। घरेलू हिंसा बच्चों के दिमाग पर बहुत गहरा असर डालती है कई तो जिंदगी भर इससे बाहर ही नहीं निकल पाते।

Kant kaur

घरेलु हिंसा

मेरे अनुसार जो लोग अपनी जिंदगी से हताश होते हैं वे लोग अपनी हताशा घरेलु हिंसा के रूप में निकालते हैं |
अपनी कमजोरी छिपाने के लिए सामने वाले को कमजोर समझ के हाथ उठाते हैं |
घरेलू हिंसा का सबसे बुरा पहलू यह है कि इससे पीड़ित व्यक्ति मानसिक आघात से वापस नहीं आ पाता है। ऐसे मामलों में अक्सर देखा गया है कि लोग या तो अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं या फिर आत्महत्या कर लेते हैं!
सुधार लाने के लिये सबसे पहले कदम के तौर पर यह आवश्यक होगा कि “पुरुषों को महिलाओं के खिलाफ रखने” के स्थान पर पुरुषों को इस समाधान का भाग बनाया जाए। मर्दानगी की भावना को स्वस्थ मायनों में बढ़ावा देने और पुराने घिसे-पिटे ढर्रे से छुटकारा पाना अनिवार्य होगा।

Pragya Garg

Comments are closed.