poverty, black and white, emotion-4561704.jpg

Money can’t buy you happiness…/YMPH-Daily-Writing-Challenge

31/01/2024 की प्रतियोगिता का विषय है “Money can’t buy you happiness…” हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 31/01/2024 is Money can’t buy you happiness…”. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Money can’t buy you happiness…

Money can’t buy you happiness…

पैसे दुनिया के सारे ऐशो-आराम खरीद सकते हैं
पर यह कभी ख़ुशी को नहीं खरीद सकते
खुशी मिलती है माँ की ममता से
जो खरीदी नहीं जा सकती कितनी भी कीमत से
ख़ुशी मिलती है पिता के दुलार से
जो मिलता नहीं पैसों के व्यापार से
ख़ुशी मिलती है अपनों संग समय बिताके
जो मिलती नहीं पैसों की निगरानी कराके
ख़ुशी मिलती है किसीकी सच्ची मुस्कान से
जो खरीदी नहीं जाती धन-धान्य से
—दिव्यांश श्याम

कैसे कह दूं पैसा जरूरी नहीं

कैसे कह दूं पैसा जरूरी नहीं
खोज रही प्रश्न खुद में वर क्यों बेरोजगार नहीं
भविष्य की प्रहरी हूं इस लिए इससे इन्कार नहीं
छोड़ना हैं मां का आंचल मुझे
संजोने वर के आंगन को
धन महत्व रखता है पेट की भूख मिटाने को
मां हूं भविष्य की अन्धकार मंजूर नहीं
देखा है मेने लापरवाह वर को नशे की यहां दरकार नहीं
आसान है कहना लड़कियां सरकारी नौकरी चाहती है
पिता की दुलारी वो पैसों की कीमत जानती है
क्या वो खाए क्या वो खिलाएं ये सब पहचानतीं है
शायद खुशी देख परिवार की वो उम्र में बड़े से शादी कर जाती है
त्याग तब भी था उसमें जब वो चुपचाप रही
त्याग अब भी है उसमें जब उसकी समाज में पहचान नहीं
कैसे कह दूं पैसा इमान नहीं
शादी की पहली शर्त और इन्सान का माप नहीं
इज्जत देने वाला देखा मैंने पैसों की बोली में
पहला परिचय देखा कपड़ों की रंगोली में
किसान जिसने फ़सल उगाईं नाम झुंपा ब्रांड की कहानी में
आप कहते हो पैसा जरूरी नहीं
वास्तविकता की रुसवाई में
पैसा अच्छा शिक्षा अच्छी अच्छा मिलता स्वास्थ्य है
देखो जरा सड़क पर पैसे के बिना जीवन बेजान है
अब कहों मुझसे पैसा जरूरी नहीं
मान मर्यादा पैसों की आन नहीं
लूटेरे की भी इज्जत है पैसा ऐसा हथियार रही
कैसे मानू पैसा देती सम्मान नहीं
……..
……..

रानी

Money can’t buy happiness…

Money can make you buy any materialistic thing and sometimes even people that’s the power of money…but still it can’t buy you happiness if you are not on a right path cuz your soul need good deeds and treat and if it doesn’t get then your money doesn’t matters…
It ne’er matter how rich and poor you are all matters is how happy and satisfied you are with everything you have got and will get in future…

Vidushi (विदुषी) …

पैसा’ किसने कहा की खुशियां
पैसों से नही खरीदी जाती
इसकी गहराई देखिए
पैसे बिना खुशियों की उम्मीद भी
नही की जा सकती,

तो भला कैसे पैसे बिना
खुशियां खरीदी नही जाती
हर गरीब के आगे चादर
नही दी जाती,
ढकने के लिए वस्त्र नही दी जाती,
तो भला कैसे पैसे बिना खुशियां
खरीदी नही जाती,
हर जगह हर एक कीमती वस्तुओं
की तुलना घुमफिरकर पैसों से की जाती,खुशियां पैसे से तो बनती
“फिर भी कहते लोग पैसा कीमती खुशियां नही दिलाती,
सारे सपने छोटे उम्मीद से लेकर उच्च शिखर तक पैसा पहुंचाती,

“और आज उसी की कीमत खुशियां देकर भी
खुशियों से नही की जाती ।

Anuj Yadav

Comments are closed.