clock, ladies pocket watch, time-2133825.jpg

Time/YMPH-Daily-Writing-Challenge

18/10/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Time”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

The theme of the competition for 18/10/2023 is Time. Read the poems of the talented poets associated with us. Love, fear, and darkness are the many meanings that keep the hearts of poets emotional. We respect such sentiments and it is our resolve to make their feelings adept. Every day, we give an opportunity to writers and poets to put their thoughts to pen through the Daily Challenge competition in our WhatsApp group on different Topic. And those who write best. You are reading those article on this page.

Time once lost never comes back
When we have it, we doesn’t know the value
When we know the value, we have nothing to hold on

Jyothirmayee Mukkamala

वक़्त
पलक झपक के रेत सा फिसल जाता है
ये वक़्त है कहाँ किसी के हाथ आता है

हर पल एक वो अपनी कीमत समझता है
करो कदर इस वक़्त की यही बताता है
जरूरी है इस पल को समझना
वक़्त रहते इस को समझ कर आगे बढ़ना

ये वक़्त है संभालो इस को वरना चला जायेगा
ये गुज़र गया तो फिर ना लौट के आगे आयेगा।
वक़्त है बलवान इस की अलग ही पहचान
संभलो इसे तो ये दिलाएगा आत्म समान

कोई कहे ये पल में गुज़र जाता है
कोई कहे ये हाथ ना आता है
हम कहे सदुपयोग करो वक़्त का तो
ये ख़ुदा की एक देन कहलाता है

PAYAL PIDWANI
Insa I’d payal nathani 334

Time

The best motivating machine
Never stops for its failures
Never bother about negative people
Never steps back from its duty
Never think or stay with the past
Alwayzz follow the life rule of “slow and steady”
Just Run and win the world like time

Sujejoeane

Comments are closed.