questions, man, head-2519654.jpg

Describe-Success/YMPH-Daily-Writing-Challenge

17/08/2023 की प्रतियोगिता का विषय है “Describe Success”। हमसे जुड़े हुए प्रतिभावान कवियों के कविताओं को पढ़िए । प्रेम, डर, और अंधकार ऐसे कई मायने होंगे जो कवियों के दिल को भावुक रखते है । ऐसी भावुकता का हम आदर करते है और उनकी भावनाओं को निपुण बनाना ही संकल्प है हमारा । हम हर रोज किसी न किसी विषय पर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में Daily Challenge प्रतियोगिता के माध्यम से लेखकों तथा कवियों को उनकी बातों को कलम तक आने का मौका देते है । और जो सबसे अच्छा लिखते हैं । आप उनकी लेख इस पेज पर पढ़ रहे है

Success

Success
Sailing on a ship with endless waves of water, hitting the vessel.
When a gush of water splashes on the face,
where one has lost all hopes to see land.
And to my terror the ship wrecks,
and the vast mighty ocean is what is seen;
Then after much struggle one sees land,
seems as if God has come.
This is success something that man always craves to have.
By Srishti Garg

Success is not a part of life ..
Sucess is art of life .
Sucess is not find by a hard work …
Sucess is find by a smart work.
Sucess is not a big effect …..
Sucess is sum of small effect.
Success is not a Question paper …..
Success is a answer of every Question.
Success is not come to other…
Success is come to self- belief.
Dikanksha jain
@dikankshajain

तलाश में जिसके हम सब व्याकुल घूम रहे।
पा के भी देखा उसको उतनी भी हसीन नहीं है।
बहुत कुर्बानी देनी पड़ती है ख़ामोशी में
तन्हाइयों को गले लगाना पड़ता है
यूं ही वो हमारे घर नहीं आती।
“कामयाबी” सारी खुशी न दे जाती।
जुदा हैं कामयाबी के मायने सबके लिए।
कोई नोटों के ढेर में पाए
कोई विदेश में बसने में पाए
और कोई अपनी मोहब्बत के संग
जिंदगानी बिताने में पाए।
पर फिर भी कुछ न कुछ छूटता जाए
पाने की चाहत में काफ़ी कुछ खोता जाए।
नशा है वो एक जो बस चढ़ता ही जाए
उतरने के लिए कोई वजह भी न पाए।

शिल्पा भटनागर
@wordsworldofshilpa

लेके मां का आर्शीवाद निकला था मैं दुनिया को जीतने।

है सब कुछ तो पा लिया, बस अब मां से कोसों दूर रहता हूं ।

कहूं खुद को सफ़ल या अभागा कहूं मैं, हर रोज़ दिल इसी मलाल में रहता है।

कहां जानता था मैं , की सफ़लता की इतनी बड़ी कीमत चुकानी होगी।
जिसके चेहरे पे खुशी लाने को था सब किया, अब वो चेहरा बस Mobile में दिखता है।

काश ये सफलता की शाम अपनों के बीच में ढलती, ये दिन हर रोज़ इसी मलाल में कटता है।

Suman Kumar

Success is the culmination of relentless effort, unwavering determination, and a willingness to persevere through challenges. It is not merely the attainment of goals, but also the journey of self-discovery and growth. True success is born from learning from failures, adapting to changing circumstances, and maintaining a positive mindset. Each triumph, no matter how small, contributes to a mosaic of achievement, reflecting the strength of character and dedication that paves the way for reaching one’s aspirations.

Hiku singh himanshu

    Comments are closed.